चीन में पेराएशियन खेलों में पदक धारी व प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को किया सम्मानित 

चीन में पेराएशियन खेलों में पदक धारी व प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को किया सम्मानित 

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

चीन में पेराएशियन खेलों में पदक धारी व प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को किया सम्मानित 

मेरठ। चीन में आयोजित पेरा एशियन खेल 2023 में पदक धारियों को शुक्रवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में  जैनब खातून्र कुप्रीति पाल , फामिता खातून, रवि कुमार रहे। सभी खिलाडियों को नकद पुरस्कार राशि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान की गयी। 

कार्यक्रम का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्टस के तत्वावधान में किया गया। पिछले साल 22 से 28 अक्टूबर तक चीन के हांगझाेऊ में पेरा एशियन खेलों को आयोजन किया गया। जिसमें देश के खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। मेरठ की बात करें तो इन खेलों में पावर लिफ्टिंग में जैनब खातून ने रजत पदक ,100 -200 मीटर दौड़ में प्रीति पाल,फामिता खातून ने डिस्कस थ्रो में , रवि कुमार ने 100 -200 मीटर दौड़ में  प्रतिभाग लिया था। 

 शुक्रवार को चारों खिलाडियों को ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर , राज्य सभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी , ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिहंला, परियोजना निदेशक सुनील कुमार डीडीओ ने सामूहिक रूप से जैनब खातून को 41हजार , अन्य तीनों खिलाडि़यों का 11 -11 हजार रूपये कैश राशि ,प्रतीक चिह्न, देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर राज्यसभा डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने अपने सम्बोधन खिलाडियों को शुभकामना देते हुए कहा मोदी व योगी के नेतृत्व वाली सरकार में देश किसी भी खिलाडि़यों को संसाधनों की कमी वजह से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रतिभावान खिलाडि़यों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। 

 राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि सब कुछ दिखाई दे रहा है। जहां पहले खिलाडियों को दूसरे प्रदेश में  पलायन करने के लिए मजबूर होना पडता था। जब से प्रदेश में व केन्द्र में मोदी व योगी की सरकार आयी है। तब से प्रदेश के खिलाडी उभर कर सामने आ रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण गत पैरा एशियन खेलों में मेरठ मंडल के चार खिलाडियों ने भाग लिया । जिसमें एक खिलाडी ने रजत प्राप्त कर मेरठ ही नहीं अपितू देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने का खिलाडियों के सपनों को पूरा करने काम योगी सरकार कर रही है। 

इस मौके पर आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह,अश्वनी गुप्ता, अध्यक्ष पैरालम्पिक स्पोर्ट्स एशोसिएशन,  जय प्रकाश यादव, उपकीडाधिकारी, भूपेन्द्र सिंह यादव उपकीडाधिकारी, गौरव त्यागी, खेलो इण्डिया, एथलेटिक्स प्रशिक्षक,  ललित पन्त, पूर्व अंशकालिक फुटबॉल प्रशिक्षक, निर्मला पर्व अंशकालिक जिम्नास्टिक प्रशिक्षक संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।