लीला मंचन का आयोजन उमडे श्रद्धालू

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
लीला मंचन का आयोजन उमडे श्रद्धालू
मेरठ। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में बुधवार को शाम 7 बजे श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा वैशाली कॉलोनी गेट गढ़ रोड स्थित राधा कृष्ण शिव मंदिर में लीला मंचन किया गया। सभी उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना कर लीला मंचन प्रारम्भ किया गया।
विभीषण राजतिलक, हनुमान द्वारा सीता को रावण वध की सूचना भेजना, सीता जी अग्नि परीक्षा, भगवान की स्तुति का लीला मंचन किया गया। राजतिलक के उपरांत विभीषण राजतिलक जुलूस राधा कृष्ण मंदिर वैशाली कॉलोनी गेट गढ़ रोड से विभीषण राजतिलक के पश्चात राधा गोविंद मण्डप से गली नम्बर 3 नेहरू नगर, फूल बाघ कॉलोनी, मैन रोड, सति मंदिर से साईं बाबा मंदिर, गांधी नगर, सोहराब गेट , खंदक, छीपीवाड़ा, बाजार पेड़ामल, स्वामी पाड़ा, वाजपेई औषधालय के सामने से होते हुए सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर विश्राम हुआ।
शोभायात्रा में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता , महामंत्री मनोज अग्रवाल , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, राकेश शर्मा, रोहताश प्रजापति, राकेश गर्ग, अम्बुज गुप्ता, पंकज गोयल पार्षद, आलोक गुप्ता, विपुल सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, अंकेश, दीपक सिंघल, माधव जिंदल ,संदीप गोयल रेवड़ी, अजीत शर्मा, सचिन गोयल, अजय अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, अपर मेहरा, आदेश कुमार लोहे वाले, प्रदीप कुमार गर्ग भट्टे वाले, मनोज अग्रवाल दवाई वाले, हर्षित गुप्ता, रचित गुप्ता, सुशील गर्ग, अनिल वर्मा, अर्पित भारद्वाज, विपिन बिजली वाले, राकेश गर्ग, शिवनीत वर्मा, संतोष सैनी, अम्बुज गुप्ता, सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।