दो दिवसीय रोजगार मेले में 780 छात्राओं को मिली नौकरी 

दो दिवसीय रोजगार मेले में 780 छात्राओं को मिली नौकरी 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

दो दिवसीय रोजगार मेले में 780 छात्राओं को मिली नौकरी 

आरजीपीजी कॉलेज में लगा रोजगार मेला और इनोवेशन सेल ने लगाया हुनर हाट समाप्त

 मेरठ।  छात्राओं को राेजगार परक बनाने में लिए आरजीपीजी कॉलेज में दिवसीय रोजगार मेले में सात सौ अस्सी छात्राओं को नौकरी मिली है।  रोजगार मेले में अंतिम दिन 408 छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के मार्गदर्शन तथा रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज,मेरठ के संरक्षण में उद्योग अकादमिक एकीकरण, कौशल विकास प्रकोष्ठ व कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वृहद राष्ट्रीय रोजगार मेले तथा इनोवेशन स्टार्टअप सेल के हुनर हाट के दूसरे अंतिम दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. हरे कृष्णा तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने भारतीय पारंपरिक पद्धति के अनुसार  दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।

 मेले का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार लड़कियों को जो इस समय अनेक आयामों से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, तकनीकी कुशलता प्राप्त कर रही हैं या प्रबंधकीय शिक्षा में समृद्ध हैं उन सभी को एक सुनहरा अवसर प्रदान करना है। जिससे वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें एवं राष्ट्रीय विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।   राेजगार मेले में जहां पहले दिन 372  तथा  अंतिम दिन 7 नवंबर को 408चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र महाविद्यालय में सांसद राजेन्द्र  अग्रवाल के कर कमलों से तथा सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय, प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए।  सांसद राजेंद्र अग्रवाल का स्वागत महाविद्यालय की  प्राचार्या ने पौधा देकर किया। 

 इन कंपनियों ने की शिरकत 

 आमधन , स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट, द सैमसंग मोबाईल सर्विस, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन, टाइम स्प्रो, आईकेवाईए  ह्यूमन कैपिटल सॉल्यूशंस पीवीटी एलटीडी, एडलवाइज  टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलटीडी, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन, रिलायंस निप्पन इंश्योरेंस को एलटीडी,  पुखराज हेल्थ केयर, LIC ऑफ़ इंडिया, स्क्वायर रिंग इंटरप्राइजेज इत्यादि रही। 

 छात्राओं ने हाथ की कारीगरी को पेश किया 

 छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वह अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को विक्रय करके स्वावलंबी बनने की ओर अपना कदम बढ़ाए। मेले में जहां एक ओर चित्रकला विभाग की छात्राओं ने सुंदर दियें ,पेंटिंग्स, डेकोरेशन के आइटम्स का स्टॉल लगाया वहीं गृह विज्ञान विभाग द्वारा सिलाई कढ़ाई के सूट पीस, साड़ियां, ब्लाउज पीस तथा अन्य बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट की कलाकृतियां बनाकर प्रदर्शित की गई। यही नहीं मेले में भूगोल विभाग तथा संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा भी अपनी हस्तनिर्मित हेयर एसेसरीज, ज्वेलरी, सामान रखने की किट इत्यादि सुंदर कलात्मक वस्तुएं प्रदर्शित की गई तथा विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने न केवल कलात्मक सामग्रियां प्रस्तुत की अपितु विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों के स्टॉल का आयोजन किया, जिसका छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया। उनके द्वारा रागी की लड्डू, मिलेट पेस्ट्री, केक,  लोबिया की चाट आदि अनूठे व्यंजन भी प्रस्तुत किए गए। 

 प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने मेले के आयोजन पर सभी को बहुत बधाई व शुभकामनाएं  देते हुए  कहा कि इन प्रयास के माध्यम से छात्राओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। ‘हुनर हाट’ तथा ‘ रोजगार मेले’ के सफल आयोजन में प्रो. नीना बत्रा, प्रो. अंजुला राजवंशी,  प्रो. सोनिका चौधरी, प्रो. पूनम लखनपाल,  प्रो. अनुराधा, प्रो. कल्पना चौधरी, प्रो. कुमकुम पारिक, प्रो. नीलम सिंह, प्रो.अपर्णा वत्स, प्रो.रजनी श्रीवास्तव, प्रो. अनु रस्तोगी, प्रो. भावना मित्तल, प्रो. ममता उपाध्याय, प्रो. छाया तेवतिया, डॉ. पूनमलता सिंह, डॉ. दीक्षा यजुर्वेदी, श्रीमती उपासना देवी,  डॉ. मधु मलिक, स्वाती मिश्रा, पूजा सरोज, प्रियंका, नेहा टंडन, मि. मरगूब समेत विभिन्न कमेटियों जैसे- उद्योग अकादमिक एकीकरण, कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल, कौशल विकास प्रकोष्ठ, छात्र कल्याण परिषद् , मीडिया सेल, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, मेडिकल एड कमेटी, कंप्यूटर सेल इत्यादि का सहयोग रहा