कल से दूध के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए कितना महंगा हो गया है अमूल और मदर डेयरी का मिल्क

कल से दूध के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए कितना महंगा हो गया है अमूल और मदर डेयरी का मिल्क

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में पैकेटबंद दूध महंगा हो गया है। बुधवार से अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) के प्रति लीटर दूध पर आपको दो रुपये ज्‍यादा चुकाने होंगे। दोनों कंपनियों ने खरीद और अन्‍य इनपुट कॉस्‍ट (input cost) बढ़ने का हवाला देते हुए कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले अमूल ने फरवरी में दूध के दाम बढ़ाए थे जबकि मदर डेयरी ने मार्च में दिल्‍ली-एनसीआर के लिए दूध की कीमतों में इजाफा किया था। अमूल ने एक बयान में कहा कि 'दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्‍शन की ओवरऑल कास्‍ट बढ़ने के चलते दाम बढ़ाए जा रहे हैं।' कंपनी के मुताबिक, केवल पशु चारे की लागत में ही पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मदर डेयरी ने PTI से बातचीत में कीमतें बढ़ाने के पीछे यही वजह बताई है।

सभी ब्रैंड्स पर लागू होंगी बढ़ी कीमतें
अमूल और मदर डेयरी के सभी तरह के मिल्‍क ब्रैंड्स की कीमतें बढ़ी हैं। गोल्‍ड, टोंड, डबल टोंड, फुल क्रीम से लेकर काऊ मिल्‍क के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं। दिल्‍ली-एनसीआर में अमूल और मदर डेयरी का दूध आपको बुधवार से कितने में मिलेगा, उसकी जानकारी हम आपको नीचे लिस्‍ट में दे रहे हैं।

दिल्‍ली-NCR में अमूल दूध का नया रेट

प्रकार मात्रा पुराने दाम (रुपये में) नए दाम (रुपये में)
अमूल डायमंड 500 मिली 32 33
अमूल डायमंड 1 लीटर 63 65
अमूल भैंस का दूध 500 मिली 31 32
अमूल भैंस का दूध 1 लीटर 61 63
अमूल गोल्ड 500 मिली 30 31
अमूल गोल्ड 1 लीटर 59 61
अमूल गोल्ड 2 लीटर 116 120
अमूल गाय का दूध 500 मिली 26 27
अमूल गाय का दूध 1 लीटर 51 53
अमूल ताजा 500 मिली 25 26
अमूल ताजा 1 लीटर 49 51
अमूल ताजा 2 लीटर 96 100
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 500 मिली 22 23