मोहर्रम के जुलूस को लेकर आईजी का दौरा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
मोहर्रम के जुलूस को लेकर आईजी का दौरा
- सांखनी-बदरखां गांव में दौरा कर ग्रामीणों से की वार्ता
जहांगीराबाद। मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है इसी को लेकर मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा ने मोहर्रम के जुलूसों को लेकर कोतवाली क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव सांखनी व बदरखां गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने दोनों गांवों के ताजिया जुलूस निकलने वाले रास्ते का निरीक्षण कर कर्बला मैदान का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद आईजी झा ने दोनों गांवों के ग्रामीणों से दो टूक कहा कि निर्धारित मार्गो पर ही ताजिया जुलूस निकाले जाऐंगे। कोई भी व्यक्ति नई परंपरा का जन्म न दें, अन्यथा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। सांखनी ग्रामीण आजाद प्रधान ने आईजी को बताया कि आज मोहर्रम की पहली तारीख है व अंतिम दिन 29 जुलाई को ताजिया का मुख्य जुलूस निकाला जाएगा और जो शासन की गाइड लाइन से उसी के तहत ताजिया जुलूस निकाला जाएगा।
इन गांवों का दौरा करने से पहले आईजी ने कोतवाली जहांगीराबाद का भी निरीक्षण किया और अधीनस्थों से पूरे क्षेत्र ताजिए जुलूस की जानकारी ली और उन्हें पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात बीबी चौरसिया, आईपीएस आदित्य बंसल व सी.ओ. अन्विता उपाध्याय,कोतवाल प्रेमचंद शर्मा आदि मौजूद रही। इससे पूर्व एसपी देहात बीबी चौरसिया, आईपीएस आदित्य बंसल,एसडीएम नवीन कुमार,सीओ अन्विता उपाध्याय,ईओ मणि सैनी, लेखपाल लेखराज सिंह व नगरपालिका सभासदों के साथ नगर के ताजिया जुलूस के रूटों व कर्बला मैदान का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। इस मौके पर सभासद मोहम्मद सुल्तान अंसारी, आदेश शर्मा, अनीस मलिक,मनमोहन अग्रवाल,शाहजेब सेफी, रिजवान बंटी, मुन्नन अंसारी , पालिका लिपिक सईद अहमद,व अंजुमन हुसैनी के सदर साबिर अली ,सेकेट्री अब्बास अंसारी समेत आदि मौजूद थे।