राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ी,लेजाना पड़ सकता हैं दिल्ली

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ी,लेजाना पड़ सकता हैं दिल्ली
Pic from live hindustan

बिहार । पटना 
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लाल प्रसाद यादव के सीढ़ियों से फिसलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर हालत में सुधार नहीं आया तो उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है।

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत रविवार को सीढ़ियों से गिरने के बाद ठीक नहीं है दिल्ली ले जाने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल राजद सुप्रीमों पटना के ही पारस अस्पताव में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि सीढ़ी से गिर जाने के कारण लालू प्रसाद का कंधा फ्रैक्चर हो गया है और उनकी कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। रात में ही उनका इलाज डॉक्टरों ने घर पर पहुंच कर किया। लेकिन, रविवार की रात उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी। सोमवार सुबह 3 बजे उन्होंने घर के लोगों को जगाया और उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में जानकारी दी। तत्काल परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क किया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया। तबियत इतनी खराब होगयी और दर्द इतना बढ़ गया कि उनके पुत्र ने ड्रावर के न होने पर स्वम् गाड़ी ड्राइव की और अपने पिता को हॉस्पिटल लेकर गए।