एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप  में आयोजित की  प्रतियोिगिता 

 एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप  में आयोजित की   प्रतियोिगिता 

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

 एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप  में आयोजित की 

प्रतियोिगिता 

 मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी के निर्देशन में डॉक्टर बी आर अम्बेडकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की गई ।

 सभी छात्राओं को प्राचार्या प्रो निवेदिता मलिकने  सम्मानित  किया और  बधाई व शुभकामनाएं दीं । ' हेल्थ बेनिफिट्स ऑफ मिलेट्स ' विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला में  ऑन स्पॉट मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता में अंविता मिश्रा और ऋतु  ने रागी केक और रागी कटलेट का सुंदर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।साथ ही मिलेट्स  आधारित रंगोली में येशु पंवार और ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता  पाठ प्रतियोगिता काजल सैनी ने सुंदर कविता का पाठ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में भी  प्राची और साजमां  ने भावपूर्ण एवं संदेशपरक प्रस्तुति दे कर मोटे अनाज के गुण और फायदों पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर दीपशिखा शर्मा, भूगोल विभाग ने मिलट्स और इन्क्लूसिव ग्रोथ विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया जिसमे विस्तृत रूप से मिलेट्स और विकास की रूपरेखा रखी। महाविद्यालय से प्रो सोनिका चौधरी, डॉ दीक्षा यजुर्वेदी, हिमानी विश्नोई और छाया मलिक ने प्रतिभागिता की।