खरदोनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर / मेले का आयोजन

खरदोनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर / मेले का आयोजन

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

खरदोनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर / मेले का आयोजन

मेरठ। जनपद मेरठ के विकास खण्ड रजपुरा के ग्राम खरदोनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर / मेले का आयोजन किया गया। डा. राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मेरठ द्वारा गो पूजन कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेले का शुभारम्भ किया गया।

 इस मौके पर ग्राम प्रधान खरदौनी सन्नवर चौहान मौजूद थे। मेले में डा. अमित कुमार पशु चिकित्साधिकारी इंचौली, डा. विरेन्द्र कुमार, पशु चिकित्साधिकारी खरखौदा, डा० अमरदीप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी नगली ईशा एंव श्री सुशील कुमार व कृष्णपाल पशुधन प्रसार अधिकारी, एंव अन्य कर्मचारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में डा० राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मेरठ द्वारा मोबाईल वैटनरी यूनिट, बहुउददेशीय सचल चिकित्सा वाहन, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, एवं सैक्स सोर्टिंड सीमेन से उत्पन्न होने वाले मादा बच्चों, एवं किसान केडिट कार्ड (पशुपालन घटक) कुक्कुट विकास नीति-2022 आदि योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक पशुपालको को जानकारी दी गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा मेले में पशुपालको को अवगत कराया गया कि आपके द्वारा 1962 डायल करने पर मोबाईल बैटनरी यूनिट द्वारा आपके द्वार पर आकर निःशुल्क चिकित्सा की जायेगी। जनपद में 08 मोबाईल यूनिट संचालित है। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा सैक्स सोर्टिंड सीमैन को 300 रु० से घटाकर 100 रु० कर दिया गया है जिसके कृ.गठ कराने पर 90 प्रतिशत मादा बधिया ही उत्पन्न होगी। मेले में डा० राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड-रजपुरा में 03 मेलो का आयोजन किया जाना था जो आज अन्तिम है इसी प्रकार जनपद में 32 मेला / शिविर का आयोजन किया जा चुका है जो प्रत्येक विकास खण्ड में 03-03 लगाये जाने है। मेले में 1048 पशुओं का पंजीकरण किया गया जिसमें पशु चिकित्सा, शल्य पशु चिकित्सा, गर्भ परीक्षण, टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान, बांझपन चिकित्सा आदि का कार्य किया गया।