मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता कुँवर ज़फर अली खां की पुत्रवधू बनी IAS 

मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता कुँवर ज़फर अली खां की पुत्रवधू बनी IAS 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता कुँवर ज़फर अली खां की पुत्रवधू बनी IAS 

मेरठ कचेहरी के वरिष्ट अधिवक्ता व अपनी अलग पहचान रखने वाले कुंवर ज़फर अली खां के तीन  पुत्र व तीन पुत्रिया है जिनमे बड़े पुत्र सरशार ज़फर जो इटली की  कंपनी में चीफ सिक्योरिटी अफसर है उनकी धर्म पत्नी श्रीमती अज़ीज़ा जो PCS वर्ष 2002 बैच की सेकण्ड टॉपर रही और वर्तमान में एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ मध्य प्रदेश हैं को प्रोन्नत कर IAS अधिकारी के रूप  में  अवॉर्ड किया गया है।श्रीमती अज़ीज़ा के पिता SBI  बैंक भोपाल में बैंक मैनेजर थे।श्रीमती अज़ीज़ा की ससुराल में दो देवर जिसमे दानिश चौहान अमेरिका की शिपिंग कंपनी में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर है और दानिश की पत्नी Houston TV में न्यूज़ एंकर हैं। दूसरे देवर यासिर   चौहान जापान में Mitsui में मरीन सुपरिटेंडेंट हैं तथा यासिर की वाइफ मेडिकल डॉक्टर हैं यासिर की पूरी फैमिली ब्रिटिश नागरिक हैं।
श्रीमती अज़ीज़ा की बड़ी ननंद दीबा चौहान साईप्रस में setteled है तथा इनके पति शिपिंग कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं। अज़ीज़ा कि छोटी ननंद लुबना चौहान इंग्लैंड के प्रसिद्ध लॉ फर्म Dunkun Lois में प्रोजेक्ट मैनेजर है तथा ब्रिटिश नागरिक है तीसरी ननंद दबीर चौहान Cambridge में setteled हैं तथा इनके पति डॉ सुहैल ज़ेरेटिकस के सुपर स्पेशलिस्ट हैं तथा इनका परिवार भी ब्रिटिश नागरिक हैं।
श्रीमती अज़ीज़ा के IAS  बनने पर न्यायिक अधिकारियों, प्रशाशनिक अधिकारीयो व शहर के गणमान्य लोगों ने श्री ज़फरअली को मुबारकबाद दी वही अधिवक्ता ज़फ़र अली खां ने उनका आभार व्यक्त किया।