करोड़पति बनकर होना चाहते हैं रिटायर? ऐसे करें निवेश, खाते में हर महीने आएंगे 50,000 रुपये

करोड़पति बनकर होना चाहते हैं रिटायर? ऐसे करें निवेश, खाते में हर महीने आएंगे 50,000 रुपये

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बुढ़ापा सुरक्षित हो और आपको बुढ़ापे में पैसे कि दिक्कत न हो तो आप पहले से प्लानिंग शुरू कर दें. रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन आपकी नौकरी शुरू हो. दरअसल, आप जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करेंगे रिटायरमेंट तक आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह.

NPS से रिटायरमेंट प्लानिंग

इन सभी में NPS एक ऐसा विकल्प है जो सुरक्षित होने के साथ साथ रिटर्न भी अच्छा देता है. हम आपको बताने जा रहे हैं न्यू पेंशन सिस्टम यानि NPS के जरिए आप कैसे अपने लिए 50,000 रुपये हर महीने की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं

रिटायरमेंट में मिलेगी 50,000 रुपये पेंशन

मान लीजिए अभी आपकी उम्र 30 साल है. आज अगर आप NPS में हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करते हैं. तो रिटायरमेंट तक यानी 30 साल बाद जब आप 60 साल के होंगे तो आपके हाथों में एकमुश्त 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी और 52 हजार रुपये हर महीने पेंशन आएगी वो अलग. यानी आपका बुढ़ापा बिना किसी टेंशन के गुजरेगा और किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे.

NPS में निवेश

आपकी उम्र                         30 साल
रिटायरमेंट की उम्र                60 साल
NPS में हर महीने निवेश        10,000
अनुमानित रिटर्न                    9 परसेंट
एन्यूटी पीरियड                     20 साल
एन्यूटी प्लान में निवेश            40 परसेंट
एन्यूटी पर अनुमानित रिटर्न     6 परसेंट

करोड़पति बनकर होंगे रिटायर

NPS को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है, यानी आपको 9 से लेकर 12 परसेंट तक का सालाना रिटर्न मिलता है. मैच्योरिटी पर आपको 40 परसेंट हिस्सा किसी एन्यूटी स्कीम में निवेश करना होता है ताकि आप रेगुलर पेंशन पा सकें. एन्यूटी का रिटर्न भी 6 परसेंट के करीब होता है. अब NPS कैलकुलेटर की मदद से जानते हैं कि आपको 30 साल बाद कितनी रकम मिलेगी. NPS कैलकुलेटर के मुताबिक, रिटायरमेंट के बाद