इस्माइल डिग्री में दिवसीय रोजगार मेले में  1498 छात्राओं को मिली नौकरी 

इस्माइल डिग्री में दिवसीय रोजगार मेले में  1498 छात्राओं को मिली नौकरी 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

इस्माइल डिग्री में दिवसीय रोजगार मेले में  1498 छात्राओं को मिली नौकरी 

रोजगार मेले के दूसरे दिन  619 छात्राओं को मिले नियुक्ति पत्र 

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन

मेरठ। यूपी में पहली बार किसी भी सरकारी डिग्री कालेज में आयोजित हुए दाे दिवसीय रोजगार मेला वहां पढने वाली छात्राओं के लिए संजीवनी लेकर आया। मेरठ के इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में चल दो दिन रोजगार मेले में 1498  छात्राओं को नौकरी मिली। इतनी बडी संख्या में छात्राओं को नौकरी मिलना यह बहुत बडी बात है। कि लड़कियां भी पुरुषों से पीछे नहीं है। 

इस्माईल नेशनल महिला पी० जी० कॉलेज, मेरठ के करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ एवं विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व सेंटम फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे दिन रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल सांसद मेरठ द्वारा किया गया। दूसरे दिन आयोजित रोजगार मेले में 1743 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 19 कंपनियों द्वारा 619 पदों पर छात्राओं का चयन कर उन्हें मुख्य अतिथि  राजेन्द्र अग्रवाल सांसद मेरठ विशिष्ट अतिथि प्रो दिनेश कुमार, चीफ वार्डन, चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रो अनीता राठी. प्राचार्या, इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल इंचार्ज डॉ ममता सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 

राजेन्द्र अग्रवाल  ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि इस रोजगार मेले ने इतनी छात्राओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भरता की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा आने वाले समय में सरकारी स्कूलो में इस तरह के आयोजन की होड आरंभ होगी। इससे वहां पढने वाले छात्र छात्राओं को रोजगार पाने का मौका मिलेगा। 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अनीता राठी ने छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता वर्ग व कर्मचारी वर्ग का धन्यवाद ज्ञापित किया। शशि भूषण उपाध्याय सेवायोजन के सहायक निदेशक, मेरठ मंडल मेरठ, ललित कुमार, नोडल अधिकारी, विश्ववि सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र, ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त छात्राओं को बधाई दी।

रोजगार मेले में विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें एग्जीक्यूटिव एरिया मैनेजर इंश्योरेंस एडवाइजर, सेल्स मैनेजर, वेल्नेस एडवाइजर, एग्जीक्यूटिव क्वालिटी कंट्रोल, बीपीओ, कस्टमर केयर, ऑफिस, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेलीकालर इत्यादि के पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 

 इस प्रकार दो दिवसीय रोजगार मेले में कुल 39 कंपनियां आई, जिसमें 3958 छात्राओं ने प्रतिभागिता कर 1498 छात्राओं ने रोजगार प्राप्त किया। रोजगार मेले में अनुशासन विभाग की समस्त टीम, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल के सदस्यों डॉ वंदना भारद्वाज, मीना राजपूत,  डाॅ कुल ज्योत्सना, डॉ कविता गर्ग, तब्बसुम व महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।