कोर्ट ने मंत्री, एमएलसी  पर एफआईआर हेतु प्रार्थनापत्र पर जवाब मांगा 

कोर्ट ने मंत्री, एमएलसी  पर एफआईआर हेतु प्रार्थनापत्र पर जवाब मांगा 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

कोर्ट ने मंत्री, एमएलसी  पर एफआईआर हेतु प्रार्थनापत्र पर जवाब मांगा 

 मेरठ। एससी एसटी विशेष न्यायालय मेरठ ने आजाद अधिकार सेना के संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह द्वारा यूपी सरकार के मंत्री सोमेंद्र तोमर तथा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने विषयक प्रार्थना पत्र पर थाना दिल्ली गेट से 29 फरवरी तक जवाब मांगा है।

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक के बाद मंत्री सोमेंद्र तोमर तथा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा सार्वजनिक रूप से एक पार्षद की पिटाई किए जाने के वीडियो सार्वजनिक हुए।

इस संबंध में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के साथ थाना दिल्ली गेट जा कर एफआईआर के लिए प्रार्थना पत्र दिया तथा उनके स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी मेरठ को प्रार्थना पत्र दिया। शिकायत के साथ उन्होंने सबूत के रूप में मौके का वायरल वीडियो भी संलग्न किया था। किसी भी स्तर पर एफआईआर दर्ज नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट में यहां यह प्रार्थना पत्र दिया है।

देवेंद्र सिंह ने कहा कि मेरठ पुलिस जानबूझकर सत्ता के दबाव में इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं कर रही है, अतः अब उनके पास कोर्ट में बाद दायर करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है।