10 वी का रिजल्ट हुवा घोषित। मुख्यमंत्री ने दी बधाई ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई,की बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना ।

10 वी का रिजल्ट हुवा घोषित। मुख्यमंत्री ने दी बधाई ।

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा ।

10 क्लास का up बोर्ड का रिजल्ट आया जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने  
उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को  ट्वीट कर हार्दिक बधाई दी ।उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा की"यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है।" मुख्यमंत्री ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे कहा "माँ शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।"

मुख्यमंत्री ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी क्रमशः श्री प्रिंस पटेल व सुश्री दिव्यांशी को हार्दिक बधाई ।कहा कि "कामना है कि अपनी कर्मठता व परिश्रम से आप दोनों सफलता के नित नए सोपान चढ़ते रहें।आप दोनों का भविष्य उज्ज्वल हो!"
Up board class 10 वीं के toppers 2022 की सूचि ।

Rank  1:   कानपुर के राजकुमार पटेल -   97.67 %

Rank  2: मुरादाबाद के सांस्कृति ठाकुर  97.50 % 

Rank. 3: कानपुर से किरण कुशवाहा  97.50 % 

Rank 4:कन्नौज से अंकित 97.33 %

एसएमएस के माध्यम से कैसे जांचें:

यूपी बोर्ड 10 वीं के परिणाम 2022 को एसएमएस के माध्यम से जांचने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

Step  1: UP10 टाइप करें<स्पेस>रोल नंबर

Stepb 2: इसे 56263 पर भेजें।

Step  3: यूपी बोर्ड कक्षा 10 के result 

Rank 1: अनुभव इंटर कॉलेज, मुरलीपुर प्रिंस पटेल ने 97.67 %

 Rank  2 : मुरादाबाद के एसवीएमआईसी, गुलाबबरी की संस्कृति ठाकुर और कानपुर के शिवाजी इंटर कॉलेज की किरण कुशवाहा ने 97.50 प्रतिशत के बराबर स्कोर के साथ।

Result online  score  कैसे जांचें

Follow these steps to see class 10 result :

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं ।

Step 2: होमपेज पर उपलब्ध 'उत्तर प्रदेश कक्षा 10 परिणाम 2022' पढ़ने वाले परिणाम लिंक पर क्लिक करें

Step 3: आवश्यक विवरण भरें जैसे - रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि (डीओबी), कैप्चा

Step 4: सबमिट करने के बाद, आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी

 बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्र उपस्थित हुए । 24 मार्च से 9 अप्रैल, 2022 तक UPMSP उत्तर प्रदेश कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी । परीक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया था, पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक चली।यूपी बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2022, upmsp.edu.i

  साल पास प्रतिशत 88.18 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 30 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया ।

मेरठ ।

मेरठ से टॉपर बने श्रेयांस । 91.52 % रहा मेरठ के रिजल्ट ।लड़कियों ने फिर मारी बाजी ।

मेरठ। यूपी बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के  भाग्य का फैसला आज हो गया। यूपी बोर्ड 10th का रिजल्ट दोपहर 2 बजे डिक्लेअर हो  गया। पिछले साल की तुलना में इस बार मेरठ का रिजल्ट और सुधरा है। इस बार का रिजल्ट 91.52 प्रतिशत पर ही सिमट गया। यूपी बोर्ड परिणाम में सैनिक बिहार मेरठ के श्रेयांस ने मेरठ में हाईस्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।

सनातन धर्म सरस्वती शिशं मंदिर इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा  का हैं  छात्र श्रेयांस। 563 अंक लेकर मेरठ में टॉप किया है। उसका रिजल्ट 93.83 % और  वहीं दूसरे स्थान पर मवाना के गांव की सवी विनीत यादव रहीं हैं। सवी ने 562 अंक प्राप्त किये हैं। वही  तीसरे स्थान पर मोहित सैनी है जिन्होने  561 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। लडकों पर फिर भारी पड़ी लडकियां हर साल की तरह इस बार भी मेरठ में लड़कियों ने ही बाजी मारी। 

हमेशा की तरह  लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से अच्छा रहा  है। हालांकि जिला टॉपर सनातन धर्म सरस्वती स्कूल के श्रेयांस हैं। जिले की दूसरी टॉपर मवाना मवी की सवी हैं और तीसरे स्थान पर दुल्हेड़ा के मोहित सैनी हैं।

 मेरठ में इस बार हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 40,562 विद्यार्थियों ने रेगुलर और 18 छात्र प्राइवेट के थे जो रजिस्टर्ड थे। कुल 40,580 विद्यार्थिय रहे। इसमें 37,213 ने हाईस्कूल का पेपर दिया। इनमें से 34,175 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। 

मेरठ के 78, 844 ने दी हाई स्कूल की परीक्षा यूपी बोर्ड एग्जाम में मेरठ जिले में कुल 78, 844 स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल और इंटर का एग्जाम दिया है। हाई स्कूल में रेगुलर 40, 580 वहीं, इंटर में 38, 264 रेगुलर स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है।