विशेषज्ञ संवादात्मक व्याख्यान का आयोजन 

विशेषज्ञ संवादात्मक व्याख्यान का आयोजन 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

विशेषज्ञ संवादात्मक व्याख्यान का आयोजन 

 मेरठ। शोभित डीम्ड यूनिवर्सिटी के 'स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज' द्वारा इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के तत्वावधान में 22 अप्रैल 2024 को अपना स्टार्टअप आरम्भ करने के लिए कैसे योजना बनाए और प्रस्तावित स्टार्टअप की सफलता के लिए अनुपालनीय आवश्यक विधिक और नैतिक कदमों पर एक विशेषज्ञ संवादात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में तेजीपे टेक प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के संस्थापक निदेशक और मुख्य रणनीतिक अधिकारी श्री मोहित शर्मा ने छात्र- छात्राओ को समझाया कि स्टार्टअप क्या है, इसे शुरू करने के लिए बिन्दुवार योजना कैसे बनाएं, योजना बनाते समय किन-किन सावधानियों का पालन करें और इसे किस प्रकार पंजीकृत कराकर वित्त पोषण प्राप्त किया जा सकता है। विधि संकाय के निदेशक प्रोफेसर श्री प्रमोद कुमार गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 मे कार्यरत लगभग 350 स्टार्टअप्स के स्थान पर वर्तमान समय में लगभग एक लाख ग्यारह हजार स्टार्टअप आज युवाओं को अर्थ के साथ विभिन्न लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे है। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयानंद ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को परिणामोन्मुख शिक्षा प्रदान कर रहा है ताकि दीक्षांत के उपरांत छात्र अपनी इच्छानुसार स्टार्टअप स्थापित कर रोजगार देने वाले बन राष्ट्र के आर्थिक विकास मे अपना योगदान प्रदान कर सकें। कार्यक्रम के अन्त मे समन्वयक (आई.आई. सी.) प्रोफेसर डॉ. निधि त्यागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे फैकल्टी कोऑर्डिनेटर  सहायक प्रोफेसर श्री पवन कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ वी. के. त्यागी,, डायरेक्टर नाइस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट प्रोफेसर डॉ. राजुल दत्त,  डॉ नवनीश त्यागी, लेफ्टिनेंट डॉ कुलदीप कुमार, डॉ सीमा मोदी,  डॉ पल्लवी जैन,  श्री शुभम शर्मा, अपूर्वा मिश्रा, निहारिका पिलानिया का विशेष सहयोग रहा और कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।