कांवड मार्ग पर प्रमुख स्थानों व क्रासिंग पर लगाये जाये सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्ट लाईट

कांवड मार्ग पर प्रमुख स्थानों व क्रासिंग पर लगाये जाये सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्ट लाईट

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

कांवड मार्ग पर प्रमुख स्थानों व क्रासिंग पर लगाये जाये सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्ट लाईट

डीएम व एसएसपी ने किया गंगनहर पटरी कांवड मार्ग, रजवाह कांवड मार्ग व कल्याणपुर पुरामहादेव मंदिर कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

महिला कावंडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत किये जाये पुख्ता इंतजाम-दीपक मीणा
 
कांवड यात्रा से संबंधित अधिकारी दिये गये कार्यों को समय से करें पूरा-जिलाधिकारी
 
मेरठ। बुधवार को  जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आगामी दिनों में कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत गंगनहर पटरी कांवड मार्ग, रजवाह कांवड मार्ग व कल्याणपुर पुरामहादेव मंदिर कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। संपूर्ण कांवड मार्ग का निरीक्षण कर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंगनहर पटरी कांवड मार्ग पर प्रमुख स्थानो तथा क्रासिंग पर सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्ट लाईट लगायी जाये, पटरी पर बने पुल को कवर्ड किया जाये तथा रेलिंग को ठीक कराया जाये। स्नान करने वाले घाटों को चिन्हित कर गोताखोर, बैरिकेंडिंग सहित सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये जाये।

उन्होंने कहा कि पटरी के किनारे लगने वाले शिविर को सडक मार्ग से थोडा हटकर लगाये जाये। शिविर संचालकों के साथ अभी से बैठक करते हुये शिविर की परमिशन सहित जरूरी नियमों से अवगत कराते हुये कार्यवाही की जाये। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि संपूर्ण कांवड मार्ग पर विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर को कवर्ड किया जाये। क्षतिग्रस्त पोल व विद्युत तारो को समय से ठीक कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
पंचायत एवं सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र में पटरी की साफ-सफाई, झाडियों की सफाई इत्यादि कार्यां को दुरूत गति से कराया जाना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण व सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा मार्ग पर रोड की मरम्मत पेंचवर्क तत्काल कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड मार्ग पर ऐसे स्थान जहां भीड अधिक एकत्रित होती है चिन्हित कर कांवडियों के बैठने, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा में बडी संख्या में महिला कावडिया भी यात्रा करते है उनको ध्यान में रखते हुये शौचालय, शुद्ध पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी दिये गये दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, प्रशिक्षु आईएएस गामिनी सिंघला, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।