जनहित फाउंडेशन ने रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में करी जल संरक्षण कार्यशाला 

जनहित फाउंडेशन ने रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में करी जल संरक्षण कार्यशाला 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

जनहित फाउंडेशन ने रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में करी जल संरक्षण कार्यशाला 
 :आज नहीं बचाया जल, तो कल खरीदना होगा नहाने का भी जल 
 
जनहित फाउंडेशन, इंडिया वाटर पार्टनरशिप एवं जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से  राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत शुरू हुए गए कैच द रेन अभियान को मेरठ के स्कूलों में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम कर रहा है। संस्था की अध्यक्षा अनीता राणा जी ने बताया कि मेरठ के 40 से अधिक स्कूलों में इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जहा हम बच्चो को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण के बारे में जागरूक कर रहे है।  
अभियान अपने पांचवे सप्ताह में आज रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मवाना पहुंचा। विद्यालय के निदेशक श्री संजय यादव, प्रधानाचार्य  श्रीमती उर्मि जी और उप प्रधानाचार्य बबिता ढाका ने टीम का स्वागत किया और उन्होंने छात्राओं से कार्यशाला के माध्यम से साझा किए जा रहे जल संरक्षण के तरीकों को अपनी जीवनशैली में अपनाने का आग्रह किया। 
जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा जी ने छात्रों को ब्रांड एंबेसडर और जल योद्धा बनाकर अपने परिवारों और दोस्तों के बीच इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया किस तरह से आज हमारा जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। बच्चो को आने वाले कल की तस्वीर दिखाई की अगर हम अब भी नही जागे तो अब जैसे पीने के पानी की बोतल खरीद रहे है तब आपको खाना बनाने, नहाना सब काम के लिए जल खरीदना होगा और बड़ी कीमत भरनी होगी।
जनहित फाउंडेशन के एसोसिएट डायरेक्टर और कार्यशाला के लिए रिसोर्स पर्सन श्री निपुण कौशिक ने छात्रों को सरल कार्यान्वयन योग्य टिप्स दिए जो छात्रों को जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक योगदान देने में मदद करेंगे। उन्होंने बच्चो को ये भी कहा कि जल संरक्षण की और सकारात्मक कदम उठाना अति आवश्यक अन्यथा हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए नहाने का जल भी खरीदना पड़ेगा।  
अंत में छात्रों ने पानी की समस्या को कम करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने एवं इस संदेश को लगातार प्रसारित करने की शपथ ली।  स्कूल से शिवानी चौधरी जी ने कार्यशाला का संचालन किया। प्रिंसिपल उर्मी जी ने बच्चो को पानी की एक एक बूंद बचाने का संदेश दिया और इतनी महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए टीम का आभार जताया। प्रिंसिपल उर्मी जी और वाइस प्रिंसिपल बबिता ढाका जी जनहित फाउंडेशन की टीम को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। जनहित फाउंडेशन से वरिष्ठ समन्वयक अजय कुमार और टीम सदस्य मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।