जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आईटीआई साकेत में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आईटीआई साकेत में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आईटीआई साकेत में बने

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

मेरठ । जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट रखे जाने हेतु आईटीआई साकेत में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद में एफ०एस०टी० (उड़न दस्ता)/एस०एस०टी० व पुलिस विभाग की गठित टीमों द्वारा शुक्रवार  को 54 लीटर शराब मूल्य अंकन लगभग 14,040/- रूपये का जब्तीकरण किया गया। कलक्ट्रेट बचत भवन में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में स्थापित लैण्ड लाईन नम्बर-0121-2664134 एवं टोल फ्री नं0-1950 पर कुल 7 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण कर दिया गया।. मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी   दीपक मीणा  एवं नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी,  नूपुर गोयल जीके निर्देशानुसार लोकगीत कलाकार  शाहिद रजा, श्रावस्ती कल्चरल पार्टी जनपद श्रावस्ती द्वारा जनपद में भिन्न-भिन्न स्थानों पर लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। शुक्रवार को लिसाड़ी गेट, कांच का पुल, खाट वाले पुल, गोला कुंवा, तहसील, सुभाष बाजार एवं आस-पास लोकगीत “सबके पोलिंग बूथ पर मेला लगेंगे, सब मतदाता के भाग्य जगेंगे, बीमार लोग भी जायेंगे वहां ठण्डा पानी सबको मिलेंगे, हर बूथ पर पंखा चार रहेंगे“ लोकगीत से मतदान के प्रति पूरा माहौल बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा वहां उपस्थित लोगों द्वारा कहा गया कि वह वोट डालने जरूर जायेंगे।

कंकरखेड़ा जटौला गांव में स्वीप आईकॉन सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा  कल्पना पाण्डेय द्वारा महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें समझाया गया कि हमारा हर एक वोट बहुत कीमती है। इसीलिए मतदान अवश्य करें क्योंकि मत देना हमारा अधिकार है और अपने मत के सही प्रयोग से हम अपना भविष्य तय करते हैं। साथ ही उनके द्वारा माधवपुरम में महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर उन्हें मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।