मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 

मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ के  प्रधानाचार्य डॉ. आर.सी.गुप्ता की अध्यक्षता मे जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन  गजेन्द्र प्रसाद मांगलिक एवं ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता मांगलिक के सौजन्य से ला. ला. रा. स्मारक  मेडिकल कॉलेज मेरठ के रक्त कोष विभाग की टीम  द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |
यह शिविर श्री गजेन्द्र प्रसाद मांगलिक की माता जी श्रीमती लक्ष्मी देवी की दसवीं पुण्यतिथि पर जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ। कैम्प का उद्घाटन कर्नल एंव मिलिट्री अस्पताल के वरिष्ट सर्जन डॉ. संदीप  गोदवाल द्वारा किया गया | मेडिकल कॉलेज मेरठ की रक्त कोष प्रभारी डॉ. प्रिया गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 51 रजिस्ट्रेशन हुए एवं 35 रक्त यूनिट रक्त कोष को प्राप्त हुए | इस शिविर में महिला रक्तदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। प्रधानाचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनको बधाई दी। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में डॉ. प्रशस्ति, लैब टेक्नीशियन श्री सुरेन्द्र, काउंसलर रश्मि, शादाब अली, सचिन, प्रदीप एवं समस्त डी. एम. अल. टी. विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा |प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने भविष्य में भी जनहित में रक्तदान शिविर लगाये जाने हेतु रक्तकोष विभाग को प्रेरित किया।