आईआईएमटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कामर्स के एमबीए विभाग एवं यूनिवर्सिटी आईआईसी के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय डिजिटल मार्केटिंग में अवसर तथा मार्केट रिसर्च फॉर स्टार्टअप रहा। कार्यक्रम के रिर्सोस पर्सन आरूण्य रस्तोगी सीओ एवं फांउडर ऑफ करियर मिलान रहे।
संकाय अध्यक्ष डा0 सतीश कुमार सिंह ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया। आरूण्य रस्तोगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय आधुनिक मार्केटिंग तकनीक का है। बाजार की आवश्यकता के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग जैसे वेब डिजाइनिंग, मार्केट रिसर्च, सर्च इंजन, आप्टेमाइडेशन सर्च कनसोल, की वर्ड रीसर्च ऑन वेब पेज आप्टेमाइजेशन आदि डिजिटल मार्केटंग टूल हैं जिनका सदुपयोग करने में छात्रों को पारंगत होना चाहिये।
कार्यशाला के काेिर्डनेटर प्रो0 बृजेश कुमार रहे। डा0 विनित कौशिक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा0 पूजा शर्मा, संतराम, डा0 नीरज गुप्ता आदि का योेगदान रहा।