कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आगाज

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का  आगाज

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का

आगाज

जिलाधिकारी ने रिबन काटकर किया प्रदेश स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

  आगरा मण्डल 40 पाईन्ट बनाकर सभी टीमों के पॉइंट से आगे   

मेरठ ।खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय  द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के सुअवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन  कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम  में आरंभ हुआ प्रतियोगिता 8 दिसम्बर 2022 को सम्पन्न होगी होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न 16 मंडलों से आयी टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  योगेन्द्र पाल सिंह प्र० क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ के द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा को बुके देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता प्रतियोगिता के पहले दिन आगरा मंडल 40 अंक लेकर पहले स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा रिबन काटकर तथा नारियल तोडकर, प्रदेश स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे किया गया तथा पं. दीन दयाल जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुये प्रतियोगिता में भाग कर रही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरणादायी शब्दों से भी अलंकृत किया गया। प्रतियोगिता का पहला दिन सकुशल सम्पन्न कराये जाने में श्री योगेन्द्र पाल सिंह, प्र० क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लक्ष्यराज त्यागी, श्री जयप्रकाश यादव, भूपेन्द्र सिंह यादव, क्रीडाधिकारी,  जगेन्द्र चौधरी, सचिव कवडी संघ मेरठ, श्री गौरव त्यागी, श्री भूपेश कुमार एथलेटिक्स/हॉकी प्रशिक्षक, श्री अनिल कुमार खेलो इण्डिया प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में आज 16 मंडलों से आयी टीमों ने प्रतिभाग किया। आज का दिन आगरा मण्डल के नाम रहा जिन्होंने 40 पाईन्ट बनाकर सभी टीमों के पॉइंट से आगे रही तथा दूसरे नम्बर पर मुरादाबाद मण्डल 39 पॉइंट, सहारनपुर मण्डल 37 पाईन्ट तथा मेरठ मण्डल की टीम ने 34 पॉइंट बनाकर चौथे नम्बर की टीम के साथ आज का दिन अपने नाम दर्ज कराया।

उक्त प्रतियोगिता में कबड्डी के निर्णायकगण के रूप में अजय शर्मा,  सत्येंद्र कुमार,  रामपाल सुनील कुमार,  संदीप कुमार, . कोबेन्द्र जगेन्द्र, रामपाल सिंह,  हूबलाल, सनोज चौधरी के द्वारा प्रतियोगिता का पहला दिन सम्पन्न कराया गया।