आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए छात्रों ने किया अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेले का भ्रमण

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए छात्रों ने  किया अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेले का भ्रमण

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए छात्रों ने

किया अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेले का भ्रमण

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्वाधान में चल रहे एमबीए पाठ्यक्रम के छात्र / छात्राओं ने अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेला, दिल्ली का भ्रमण किया। इस व्यापार मेले के भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों के नवीन उत्पादों, ब्रान्डिंग एवं मार्केटिंक की रणनीतियों से अवगत कराना था । छात्रों को इस मेले से न केवल नवीन उत्पादों के बारे में जानकारी करना वरन उन उत्पादों की वितरण हेतु हमारे प्रदेश में क्या सम्भावनाऐं हैं और लाभ कितना रहेगा आदि जानकरी हासिल की। 
छात्रों ने मेले में पहुँचकर राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय मण्डपों का दौरा किया और हर राज्य की विशेषताओं, विशेष उत्पादों एवं नवीन स्टार्टअप आदि के बारे में जानकरी ली। छात्रों को लघु एवं मध्यम वर्गीय एकाइयों के स्टॉलों को देखने और स्टार्टअप के लिए सरकारी योजनाओं और प्रोत्साहन के बारे में जानकारी एकत्र करने का अवसर मिला।
 व्यापारिक भ्रमण को सफल बनाने में एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष डा० विख्यात सिंघल, डा० साक्षी शर्मा, प्रो० सुनीता कुमारी  गिरी एवं प्रो० चन्द्रपाल सिंह का विशेष योगदान रहा।