युवा "वोट की चोट" से पूर्ण बहुमत वाली लोकतांत्रिक सरकार चुनकर भारत को विश्व गुरु बनाने में दे अपना प्रभावी योगदान- बबीता फोगाट 

युवा "वोट की चोट" से पूर्ण बहुमत वाली लोकतांत्रिक सरकार चुनकर भारत को विश्व गुरु बनाने में दे अपना प्रभावी योगदान- बबीता फोगाट 

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

युवा "वोट की चोट" से पूर्ण बहुमत वाली लोकतांत्रिक सरकार चुनकर भारत को विश्व गुरु बनाने में दे

अपना प्रभावी योगदान- बबीता फोगाट 

--राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वेंकटेश्वरा में "नव मतदाता सम्मेलन 2024" का शानदार आयोजन

 प्रधानमंत्री  ने अपने करिश्माई नेतृत्व से पूरे विश्व में मां भारती का मान बढ़ाया- डॉ सुधीर गिरी विख्यात शिक्षाविद एवं अध्यक्ष वेंकटेश्वरा शैक्षिक समूह

--समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि ने प्रतिकूलाधिपति डॉ राजीव त्यागी के साथ मिलकर मुख अतिथि समेत अन्य अतिथियों को पटका ,पगड़ी एवं राम मंदिर व अयोध्या से आया प्रसाद भेंट कर किया अभिनंदन

मेरठ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में "नव मतदाता सम्मेलन 2024" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूथ आईकॉन दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने शामिल होकर युवाओं को मजबूत लोकतांत्रिक सरकार चुनने में अपनी "वोट की चोट" अधिकार का महत्व समझाया।  इसके साथ ही संस्थान के सेंट्रल ऑडिटोरियम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का युवाओं के लिए "नव मतदाता- भारत का भाग्य विधाता" संबोधन सुनने के बाद बबीता फोगाट ने उपस्थित युवाओं को शपथ प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉक्टर सी वी रमन सेंट्रल ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित "नव मतदाता सम्मेलन 2024" का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, प्रतिकूलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, जिला अध्यक्ष उदयगिरि, भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी आदि ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं भारत मां के चित्र पर पुष्प करके किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि "दंगल गर्ल" बबीता फोगाट ने कहा की आज आपकी बनाई गई पूर्ण बहुमत वाली सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारतीय एकता एवं अखंडता व  विकास की पताका फैला रही है, मेरा सभी नव मतदाताओं से अनुरोध है की एक बार फिर 2024 में अपनी वोट की चोट से एक स्थाई एवं पूर्ण बहुमत वाली लोकतांत्रिक सरकार का निर्माण का संकल्प लें, जिससे कि 2047 से पहले ही भारत विश्व गुरु बन जाए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है एवं युवा इस देश की विकास की नई  इबारत लिखेंगे, लेकिन इसके लिए युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के साथ देश को एक स्थाई एवं मजबूत सरकार चुनकर देनी होगी। युवाओं को अपनी वोट की चोट से अपने सबसे मजबूत संवैधानिक हथियार "वोटिंग राइट्स" द्वारा  भारत को सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश बनाना होगा।

वेंकेटेश्वेरा समूह के अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि ने कहा की आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करिश्माई नेतृत्व से  पूरे विश्व में मां भारती का मान बढ़ाने का काम किया है, यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। हम सबको भी मिलकर इस देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में रहकर शानदार काम करते हुए अपना राष्ट्रधर्म निभाना होगा।

नव मतदाता सम्मेलन 2024 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम यूपी श्री महेंद्र यादव, पूर्व सांसद एवं जिला अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वेंकटेश्वरा समूह के प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वी पी एस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, डॉ कुलपति राकेश यादव, कुलसचिव डा पीयूष पांडे, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ लक्ष्मण सिंह रावत डॉ योगेश्वर शर्मा डॉ एस एन साहू, डॉ एना ब्राउन डॉक्टर तेजपाल सिंह, डॉ सीपी सिंह, अरुण गोस्वामी, एसएस बघेल मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन भाजयुमो अमरोहा के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने किया।