लैंडस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

लैंडस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा

लैंडस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग में कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी  के कुशल निर्देशन में लैंडस्केप पेंटिंग को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। 

वर्कशॉप मे अतिथि कलाकार के रूप में रानी भाग्यवती महाविद्यालय की कला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शताक्षी चौधरी मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में रही । डॉक्टर शताक्षी चौधरी ने सर्वप्रथम छात्राओ को लैंडस्केप पेंटिंग की बारीकियों को समझाया उन्होंने लैंडस्केप में पास दूरी के ज्ञान और छाया प्रकाश की महत्ता को बताया। तादुपरांत उन्होंने छात्राओं के समक्ष एक जलरंग लैंडस्केप का डेमोंसट्रेशन दिया जिसका छात्राओं ने भरपूर लाभ उठाया। वर्कशॉप के प्रारंभ में विभाग कला की अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया तथा छात्राओं को उनकी कला उपलब्धियों  से रूबरू कराया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पूरे कला विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन में चित्रकला विभाग की शिक्षिकाएं डॉक्टर नाजिमा इरफान, डॉक्टर पूनम लता सिंह, कोमल अनुरागी ,रचना हरित एवं सभी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।