कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल ने किया सेवा भारती बाबा अमरनाथ समरसता यात्रा का शुभारंभ

कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल ने किया सेवा भारती बाबा अमरनाथ समरसता यात्रा का शुभारंभ

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा

मेरठ ।

सेवा भारती बाबा अमरनाथ समरसता यात्रा का शुभारंभ


 सेवा भारती का उद्देश्य है समाज में सेवा,संस्कार,समरसता के भाव जागृत करना l आज दिनांक 13/7/22 को सेवा भारती मेरठ के कार्यकर्ताओं की समरसता यात्रा  बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना हुई l 
माननीय विधायक अमित अग्रवाल जी  एवं कमल दत्त शर्मा  ने हरी झंडी दिखाकर सेवा भारती  समरसता यात्रा को रवाना किया  l सेवा भारती मेरठ विभाग उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता पिछले 25 वर्षों से लगातार अमरनाथ यात्रा पर जा रहें हैं l मयंक गुप्ता इस  समरसता यात्रा  के संयोजक हैं। उन्होंने कहा सेवा भारती का कार्य  समाज में समरसता की खुशबू फैलाना है  उसी उद्देश्य के लिए यह यात्रा बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रही है l माननीय विधायक अमित अग्रवाल जी ने कहा  बाबा बर्फानी पवित्र गुफा में दर्शन देते हैं और जहां प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण होता है इसी कारण इनको  बाबा बर्फानी भी कहा जाता है l हिमालय की गोद में स्थित यह पवित्र गुफा हिंदुओं का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है l  कमल दत्ता शर्मा  ने कहा यह शिवलिंग दुनिया का पहला ऐसा शिवलिंग है जो चंद्रमा की रोशनी के आधार पर तय होता है l यह शिवलिंग श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पूरा हो जाता है और उसके बाद आने वाली अमावस्या तक आकार में काफी छोटा हो जाता है l आचार्य जितेंद्र चंडालिया जी ने सभी सेवा भारती कार्यकर्ताओं को माला पहना कर आशीर्वाद दिया। 
विपुल सिंघल महानगर उपाध्याय सेवा भारती ने बताया इस यात्रा में सेवा भारती के कार्यकर्त्ता अमित बाल्मीकि, छविन्दर सैनी,
 राधेश्याम, शिवनंदन, ज्योति बाल्मीकि,पप्पू सिंह, मुकेश सैनी, अक्षय पटेल,गौरव बाल्मीकि,जय भगवान, रितिक  सिंह, काकुल बाल्मीकि एवं अन्य कार्यकर्ता अपने आराध्य देव शिव के दर्शन के लिए जा रहे हैं l