दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए अभियुक्त , हथियार,नकदी,मोबाइल्स व लेपटॉप बरामन्द

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए अभियुक्त , हथियार,नकदी,मोबाइल्स व लेपटॉप बरामन्द
Pics from Delhi police twitter account.

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

दिल्ली /राजधानी क्राइम रिपोर्ट ।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी उत्तर पश्चिम ,साउथ ईस्ट दिल्ली,एन्टी नारकोटिक सेल व सेंट्रल दिल्ली पुलिस की कार्यवाही कर अपराधियो को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से पब्लिक से छीने मोबाइल्स,चोरी किये लैपटॉप्स,नकदी व अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामन्द कर बड़ी सफलता हासिल की इसका विवरण निम्न प्रकार हैं ।

1) डीसीपी उत्तर-पश्चिम दिल्ली 

उत्तर पश्चिम दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन सजग के तहत, उत्तर-पश्चिम जिले में 3 लुटेरों को पहले भी डकैती, स्नैचिंग, चोरी और हथियार अधिनियम के कई मामलों में शामिल किया गया था। पुनः इनके कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल, 1 स्कूटी, 2 बटन से चालित चाकू और नकदी बरामद हुई है। डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

2)  डी सी पी स्पेशल स्टाफ, साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने 2 स्नैचर्स को पकड़ा, गिरफ्तारी के बाद 5 केस सुलझे। 11 मोबाइल, 1 देसी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस बरामद किये।

3)  डी सी पी साउथ ईस्ट पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली एंटी-नारकोटिक सेल, दक्षिण-पूर्व जिला के कर्मचारी। कालकाजी में मुखबिरों की मदद से 3 जुआरियों का भंडाफोड़ किया। 15 मोबाइल, 3 लैपटॉप , 1 एलईडी टीवी बरामद , 1.91 लाख के 3 बैंक खाते फ्रीज

4 ) डीसीपी सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार डीलर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह पिस्तौल देने जा रहा था। आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर और यूपी में पिस्टल और जिंदा कारतूस की आपूर्ति की , 4 अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद किये गए।उक्त खबर दिल्ली पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार हैं ।