घर में निकला 15 फीट का अजगर, सहमे लोग

घर में निकला 15 फीट का अजगर, सहमे लोग

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

घर में निकला 15 फीट का अजगर, सहमे लोग

 वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
बिजनौर।
जिम कार्बेट पार्क से सटे कालागढ़ इलाके के एक घर में अजगर गया। मकान मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
मामला कालागढ़ की वर्कचार्ज कालोनी का है। यहां के सब्बीर के घर में शनिवार सुबह अजगर दिखा। शोर मचाते हुए घर के लोग बाहर निकल गए। मौके पर पहुंचे लोग भी अजगर को देखकर दहशत में आ गए। भयभीत गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को अपने कब्जे में लिया।
रेस्क्यू टीम के इंचार्ज कुमार दीपक ने बताया कि ग्रामीणों ने सब्बीर के घर में अजगर घुसने की सूचना दी। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर करीब 16 फीट लंबा था। वजन लगभग 30 किलो। अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया गया है।