समय से पहले चुनाव की तैयारी पूरी करें नोडल अधिकारी

समय से पहले चुनाव की तैयारी पूरी करें नोडल अधिकारी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

समय से पहले चुनाव की तैयारी पूरी करें नोडल अधिकारी

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक
मेरठ। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, माइक्रो आर्ब्जवर, कर्मियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, खानपान, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, रेण्डमाईजेशन, निर्वाचन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, बैलेट पेपर प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लॉन, क्रिटिकल बूथ, वेबकास्टिंग, बैरियर, वाहन अधिग्रहण, पोस्टल बैलेट प्लॉन, मीडिया ब्रीफिंग, एपिक, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, एमसीएमसी आदि कार्यों से संबंधित नोडल अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 
उन्होने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी समय से पूर्व चुनाव की तैयारियों को अपने स्तर पर समीक्षा करते हुए कार्रवाई करें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।