भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया गया संगठन विस्तार अभियान 

भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया गया संगठन विस्तार अभियान 

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मवाना ।
आज दिनांक 1/7/2022 को भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया गया संगठन विस्तार अभियान। 
मवाना तहसील के ग्राम निलोहा में किरनपाल द्वारा आयोजित यूनियन विस्तार सभा की अध्यक्षता सोनवीर सिंह व संचालन मास्टर यशपाल द्वारा किया गया । विस्तार सभा में मेरठ मंडल महामंत्री नरेश मवाना, तहसील अध्यक्ष मनोज खत्री व ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर टीटू  उपस्थित रहे ।
विस्तार सभा में पहुँचे युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कवरपाल के साथ 11 लोगो की ग्राम संरक्षक कमेटी बनाई व विराट धामा (टीटू) को ग्राम अध्य्क्ष नियुक्त करते हुए 
11 लोगो की कमेटी घोषित की । इसके अलावा सभा में उपस्थित 82 ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की ।
विस्तार सभा को संबोधित करते हुए नरेश मवाना ने बताया कि जिला मेरठ में भारतीय किसान यूनियन का विस्तार शुरू हो चुका है अब भाकियू टीम द्वारा गांव गांव जाकर विस्तार सभा का आयोजन करके यूनियन को मजबूत बनाने का काम  किया जायेगा ।
अनुराग चौधरी जिलाध्य्क्ष ने कहा कि किसानों का संगठित रहना बहुत जरूरी है, असंगठित रहने पर किसानों को सत्ता पक्ष द्वारा उत्पन्न की गयीं तमाम समस्याओ का सामना करना पड रहा है, काले कानूनों के बाद अब सरकार ट्यूबवेल पर जबरन मीटर लगाकर असंगठित किसानों की कमजोरी का फ़ायदा उठाना चाहती है जिसे भारतीय किसान यूनियन किसानों को संगठित करके नाकाम करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है ।
मनोज खत्री ने बताया कि जिला मेरठ के तमाम ग्रामों से ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता लेने को आतुर बैठे है अब भारतीय किसान यूनियन गांव गांव सदस्यता अभियान चलाकर ग्रामीणों को ससम्मान भारतीय किसान यूनियन का सदस्य बनाने का काम करेगी ।
आज कि विस्तार सभा में मुख्य रूप से हर्ष चाहल, जिला सचिव अंकित दांगी , अनुज तोमर , किरणपाल निलोहा, आकर्षण निलोहा, सोमवीर निलोहा प्रदीप अर्पित आदि मौजूद रहे l