डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब मेरठ ने किया चिकित्सकों को सम्मानित

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।
डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब मेरठ ने किया चिकित्सकों को किया सम्मानित
आज 01 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब मेरठ द्वारा मेरठ के सुप्रसिद्ध डॉक्टर मुकेश कुमार फिजीशियन, डॉक्टर भवयेश गुप्ता फिजीशियन एवं डॉ उर्मिला कार्या, महिला रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज मेरठ एवं डॉ राजीव सिंह, दिव्य ज्योति हॉस्पिटल, गंगानगर मेरठ क़ो प्रशस्ति पत्र एवं बुका देकर सम्मानित किया गया l लायंस क्लब मेरठ की अध्यक्षा सारिका गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है डॉक्टर लोगों को जीवन दान देते हैं ऐसे में लोग डॉक्टर को धरती पर इंसान के रूप में पूजते हैं भारत में 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन डॉक्टर के काम और उनके सम्मान में लोग शुभकामनाएं देते हैं उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देते हैं l
सारिका गुप्ता जी ने बताया कि आज सीए दिवस भी हैं उन्होंने बताया कि आज के दिन ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना 1 जुलाई 1949 में हुई थी l उन्होंने आगे बताया सीए दिवस भारत के सबसे पेशेवर और सबसे पुराने लेखा निकाय के योगदान के लिए धन्यवाद कहने के लिए मनाया जाता है l इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट कपिल जैन जी एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरीश अरोड़ा जी को प्रशस्ति पत्र एवं बुका देकर सम्मानित किया l
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से MJF लायन मयंक गुप्ता, सेक्रेटरी विवेक गोयल, ट्रेज़रार रजत गुप्ता, लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष अरुण बंसल, पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब निशा गर्ग,सदस्य नीतू बंसल , सदस्य शालू गुप्ता, सदस्य पूनम गोयल उपस्थित रहे l