जिलाधिकारी व एसएसपी ने की कांवड यात्रा तैयारियों की समीक्षा 

जिलाधिकारी व एसएसपी ने की कांवड यात्रा तैयारियों की समीक्षा 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

जिलाधिकारी व एसएसपी ने की कांवड यात्रा तैयारियों की समीक्षा 

कांवड यात्रा की तैयारियों को दिया जाये अंतिम रूप- डीएम 

मेरठ ।जनपद में कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत सोमवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की अध्यक्षता में कांवड यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियो द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त एसीएम, एसडीएम, सीओ, एसएचओ, अपने-अपने क्षेत्रो का लगातार भ्रमण करें तथा अपने क्षेत्र में कांवड यात्रा से संबंधित जो भी कमियां है रिपोर्ट के माध्यम से उच्चाधिकारियो को अवगत कराये। इस संबंध में अपने स्तर पर सभी संबंधित अधिकारी बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कांवड की तैयारियो हेतु संबंधित विभागो को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें इसकी लगातार समीक्षा की जायेगी। लापरवाही की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 

समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड शिविर की परमिशन की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाये। कांवड शिविर संचालक के साथ बैठक कर नियमों से अवगत कराया जाये तथा सडक से शिविर की दूरी, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, पेयजल आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री बनाया जाये इसके बारे में समस्त संबंधित अधिकारी कडाई से पालन कराये। 

उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम, एसीएम, सभी सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस विभाग के अधिकारी कांवड यात्रा रूट से संबंधित क्षेत्र में लगातार संवाद स्थापित करते हुये तैयारियों को दुरूस्त किये जाने की कार्यवाही करेंगे। कांवड यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, कूडा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, रेलिंग, नहर पटरी, मेडिकल हैल्थ कैम्प, कांवड मार्ग की मरम्मत/पेंचवर्क आदि व्यवस्थाओ को तत्काल पूरा किया जाये।   

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, सीएमओ डा अखिलेश मोहन, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।