भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ ने मुजफ्फरनगर को हराकर जीता मैच

   भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ ने मुजफ्फरनगर को  हराकर जीता मैच

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ ने मुजफ्फरनगर को

हराकर जीता मैच

 

मेरठ ।   स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेले गए मैच में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुजफ्फरनगर को 3 विकेट से हराकर मैच जीता, आज सुबह मैच का उद्घाटन बुढ़ाना से पूर्व विधायक उमेश मलिक ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। टॉस मुजफ्फरनगर ने जीता और पहले बल्लेबाज करते हुए स्कोर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुजफ्फरनगर ने 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान 154 रन बनाये। डॉ सलमान 40, इदरीस खान 38, नदीम खान 31, शाहिद असलम ने 30 रन बनाये।
बॉलिंग आमिर ने 3 नासिर सैफी ने 2 सलमान, आसिफ, दानिश खान, शादाब अल्वी, को एक एक विकेट मिली।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ ने 18.4 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये। आमिर पाबली 35, सलमान 31,दानिश सैफी ने 30, रिजवान सैफी 20 रन बनाये। बॉलिंग शाहिद असलम 3, नदीम और शौकीन को दो दो विकेट मिले। मैन ऑफ़ द मैच आमिर को मिला। समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी के साथ साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। जिससे भाजपा में सद्भावना एवं भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर रविन्द्र तेवतिया, कबड्डी संघ के चेयरमैन रजनीश कौशल, आदि लोग उपस्थित रहे। मैच को सफल बनाने मे करन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री भानु प्रताप सिंघ , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली का विशेष सहयोग के द्वारा मैच सफल हो सकता। मैच कराने मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, मुजफ्फरनगर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य शाहिद असलम, क्रिकेट कोच अतहर अली जी के विशेष सहयोग से मैच का आयोजन हो सकता। नासिर सैफी और दानिश खान ने बताया आगे भी इस तरह के मैच कराते रहेंगे।