दूसरी पारी में हिमाचल के बल्लेबाजों ने खोले अपने हाथ

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा ।
कूच बिहार ट्राफी अंडर19
दूसरी पारी में हिमाचल के बल्लेबाजों ने खोले अपने हाथ
मेरठ। भामा शाह मैदान पर चल रही बीसीसीआई की कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 में यूपी बनाम यूपी के खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में 353 रन बनाए। जिसमें अर्जुन वाधवा ने शानदार शतक लगाया। यूपी की टीम ने दूसरे दिन का मैच समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। इस तरह यूपी की टीम सोमवार को निर्णायक बढत बनाने का प्रयास करेगी।
हिमाचल के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन 95 रनों से आगे खेलना आरंभ किया। अर्जुन से सात्विक के साथ पारी को आगे शुरू किया। दोनो बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोलने आरंभ किए । अर्जुन ने आक्रमक रूख अपनाते हुए मैदान के चारों को शॉट लगा कर तेजी से रन बनाने आरंभ किए। तभी हिमाचल का तीसरा झटका उस समय लगा तभी क्रीज पर नजर जमा चुके सात्विक 27 के निजी स्कोर पर आयुष्मान केा अपना विकेट दे बैठे उन्हें भवय गोयल ने कैच पकड कर आऊट किया। उसके बाद हिमाचल की विकेट कीपर उज्जवल अर्जुन का साथ देने के लिए मैदान में उतरे । दोनो बल्लेबाजों ने तेजी से रनों की रफ्तार बनायी। 22 रन बना कर उज्जवल भी चलते बने । उन्हें आदित्य ने बोल्ड आऊट किया। इस तरह लंच तक हिमाचल की टीम चार विकेट के नुकसान पर 195 रन बना चुकी थी। उसके बाद सक्ष नारायण ने अर्जुन का बखूबी साथ देते हुए मैदान में आक्रर्षक शॉट लगाते हुए यूपी के गेंदबाजों की बखिया उधेडी। इसी बीच शतक से दो रन दूर यक्ष अपना विकेट दे बैठे । उन्हें शुभम मिश्रा ने आऊट किया। उसके बाद प्रवल प्रताप मैदान में बल्लेबाजी करने के उतरे उसने अर्जन का साथ दिया। इस दौरान अर्जुन ने अपना शतक पूरा किया। चायकाल तक हिमाचल की टीम छह विकेट के नुकसान पर 296 रन बना चुकी थी। चायकाल के बाद हिमाचल की पूरी टीम 353 के स्कोर पर पूरी टीम आऊट हो गयी। यूपी टीम अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतरी । दूसरे दिन का मैच समाप्त होन तक यूपी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे।