छात्रों  को उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन 

छात्रों  को उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

छात्रों  को उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए एक विशेष कार्यशाला का

आयोजन 

मेरठ। विश्व विद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में आज एम. ए. एवं पी- एच. डी. के विद्यार्थियों के लिए उनकी  करियर सम्बंधी विकल्पों/योजनाओं एवं कार्पोरेट वर्ल्ड में अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अतवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया। प्रोफेसर रविन्द्र शर्मा एवं डा. संजीव कुमार ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस आयोजन के पहले सत्र में सैंडेक्स कार्पोरेशन लिमिटेड, नोएडा के वाइस प्रेसिडेंट डा. संजीव सिंह एवं एचसीएल गुरुग्राम के वाइस प्रेसिडेंट (एचआर)  डा. तेजिंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों से उनके करियर सम्बंधी लक्ष्य, एवं उस लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं, पाठ्यक्रम को अद्यतन करने के लिए उनके सुझाव, आदि अनेक विषयों पर विस्तार से समझने के लिए विचार - विमर्श किया और उनकी समस्याओं को सुलझाने  एवं उनको नए करियर विकल्पों के विषय में जानकारी दी गई। आयोजन  के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों से वन - टू - वन इंटरेक्शन के द्वारा पैनल एक्सपर्टस ने अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों से उनकी व्यक्तिगत कठिनाइयों, समस्याओं एवं उनको अपने लक्ष्य की प्राप्ति में आने वाली रुकावटों के विषय में जानकारी लेकर उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान सुझाए एवं विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट, सजग, एवं जागरूक रहने की सलाह दी। दोनों विद्वान विशेषज्ञों ने अकादमिक एवं कार्पोरेट वर्ल्ड के अपने अनुभवों को साझा करते हुए विभिन्न रोचक दृष्टांतों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने विभाग द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण इंटरएक्टिव सैशन के आयोजन की सराहना की, और भविष्य में भी इस तरह के और आयोजन कराने के लिए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अतवीर सिंह से अनुरोध किया। इस आयोजन में विभाग के सभी शिक्षकों, एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का सहयोग रहा। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अतवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।