दी न्यूज एशिया समाचार सेवा
वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में ओरिएटेशन प्रोग्राम का आयोजन
मेरठ। दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य स्कूल में प्रयोग की जाने वाली नई शिक्षण प्रकियाओं तथा को - करिकुलर गतिविधियो से अवगत करवाना था। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की चेयर पर्सन डॉ अंजुल गिरी ने विद्यालय के नियम,नई शिक्षण पद्यति और आने वाले सत्र 2023-24 में विद्यालय में नई सिखाई जाने वाले भाषा जापानीज लैंग्वेज के विषय में जानकारी दी। यह भी कहा कि क्षेत्रीय बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल का मुख्य उद्देश्य हैं।
कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि कॉलेज क़े कैम्पस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह ने भी कहा कि वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल अन्य स्कूलों की तुलना मे सभी सुविधाए बेहतर उपलब्ध कराता है। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संजया वालिया ने भी शिक्षण विधि और स्कूल में उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा सत्र 2023-24 में नई शिक्षा नीति के अनुसार नई शिक्षण पद्यतियो का प्रयोग किया जायेगा तथा फॉरेन लैंग्वेज (जापानी भाषा और स्पैनिश भाषा) को भी उनकी रूचि अनुसार सिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधालय एक स्पोर्ट्स अकेडमी तथा डे -बोर्डिंग भी प्रारंभ कर रहा है। जिसमे बच्चे प्रातः 8ः00 बजे से साय 5 बजे तक विद्यालय में रह कर अपने सम्पूर्ण विकास की ओर अग्रसर होंगे तथा अपने टैलेंट को पहचान कर, अपनी एक पहचान बनायगे और अपने आप को चैलेंज के लिए तैयार करेंगे।डे - बोर्डिंग में कामकाजी परिवार के बच्चे तथा जिन बच्चो को घरों में पढ़ाई के लिए मदद नहीं मिल पाती ,वह डे -बोर्डिंग मे रह कर अपने आप को सुरक्षित वातावरण में आगे बढ़ाएगे। इस अवसर पर डॉ बीसी दुबे, डॉ संजय तिवारी, डॉ रवि शंकर, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने कोऑर्डिनेटर चारु डुडेजा , प्रीती बंसल , शैली तिवारी , शिवली पाठक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा तथा समस्त अध्यापकगण का विशेष योगदान रहा ।