कथावाचक पार्वती नंदन जी महाराज की लोकप्रियता बढी

 कथावाचक पार्वती नंदन जी महाराज की लोकप्रियता बढी

 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

कथावाचक पार्वती नंदन जी महाराज की लोकप्रियता बढी

 बनारस। वैष्णों रामानंद संप्रदाय व अवधेश जी महाराज के  शिष्य कथावाचक पार्वती नंदन जी  महाराज की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ रहा है। उनके भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
बनारस से ताल्लुक रखने वाले पार्वती नंदन जी महाराज का रूझान बचपन से ही भक्ति की ओर अग्रसर था। भक्ति की लीला ऐसी रास आयी कि उन्होंने रामनगरी अयोध्या की ओर रुख कर लिया। फिर पलट कर पीछे नहीं देखा ।पार्वती नंदन जी महाराज को पहला प्रवचन दिल्ली में 22 दिसम्बर 2014 में हुआ। उसके बाद उनका यह सिलसिला लगातार चल रहा है। मेरठ, बुलंदशहर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, बिहार, गौतमबुद्ध नगर समेत अन्य राज्यों में भागवत कथा का पाठ कर चुके है। उनके प्रवचन में महिला, पुरूषों से लेकर बच्चे भी तल्लीनता से सनते है। पार्वती नंदन जी महाराज का कहना है। भागवत कथा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग सब कुछ भूलते जा रही है। उनका मकसद लोगों को इसकी झुकाव लाने का है।