मेडिकल कॉलेज  में विजुअल इवोक्ड पोटेंशियल परीक्षण परीक्षण किया गया 

मेडिकल कॉलेज  में विजुअल इवोक्ड पोटेंशियल परीक्षण परीक्षण किया गया 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मेडिकल कॉलेज  में विजुअल इवोक्ड पोटेंशियल परीक्षण परीक्षण किया गया 

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज,  प्रधानाचार्य डॉ आरसी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में नित नई उपलब्धिया हासिल कर रहा है, मेडिकल कॉलेज, के न्यूरोलॉजी विभाग में विजुअल इवोक्ड पोटेंशियल परीक्षण किया गया।

 एक महिला मरीज जिसकी उम्र ३३ साल की थी, जिसे एक आँख से दिख नहीं रहा था। उक्त मरीज के सिर व आँखों मे बहुत दर्द रहता था। इस मरीज की बीमारी को पता करने में यह परीक्षण बहुत सफल रहा एवं सही इलाज करने में सहायक हुई। इस परीक्षण के द्वारा आंखों की तंत्रिकाओं और दिमाग की बीमारियों की जांच की जाती है उक्त बीमारियों का पता करने की एक महत्वपूर्ण जांच है इस तकनीक के द्वारा यह निर्धारित करने में मदद करती है कि आपकी आँखें आपके मस्तिष्क के साथ इस तरह कैसे संवाद करती है कि कोई और उपकरण या दृष्टि परीक्षण नहीं कर सकता। इस परीक्षण को मेडिकल कॉलेज, मेरठ परिसर के लाल बिल्डिंग सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में न्यूरोलॉजी विभाग की सह-आचार्य डॉ दीपिका सागर द्वारा किया जाता है।  उक्त उपलब्धि हेतु प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने न्यूरोलॉजी विभाग को बधाई दी। प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि यह परीक्षण प्राइवेट हॉस्पिटल में काफ़ी महँगा होता है साथ ही साथ यह एक गैर आक्रामक परीक्षण है।