जिले में मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस

जिले में मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा l


जिले में मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस

संभावित टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ बलगम के लिए गय नमूने
 सीएमओ व डीटीओं ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
 मेरठ।  जनपद में सोमवार को सभी टीबी यूनिट के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एचडब्लूसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,पीएचसी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों यूपीएचसी केन्द्रों पर एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। पहले हर माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस मनाने का निर्देश शासन से जारी हुआ था।  लेकिन 15 जनवरी को रविवार होने के कारण इसे 16 जनवरी को मनाया गया।  ।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यूपीएचसी पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। वही डीटीओ डा गुलशन ने टीम के साथ यूपीएचसी राजेन्द्र नगर , जाकिर कॉलोनी, इस्लामाबाद निरीक्षण किया । इस दौरान टीबी मरीज खोजने के साथ उसके बलगम के लिए चिन्हित किया गया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया.एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन सभी टीबी यूनिट के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एचडब्लूसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पीएचसी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों यूपीएचसी पर किया गया। संभावित टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करने के साथ उनके बलगम के नमूने जांच के लिये लैब में भेजे गये।
 जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय ने बताया शासन से निर्देश दिए गए हैं कि एकीकृत निक्षय दिवस पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध रहकर अपने क्षेत्र की आशाए एएनएम और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से टीबी मरीजों की सूची तैयार की। इस दौरान संभावित टीबी मरीजों की जांच करने के साथ उनके बलगम के नूमने लैब में भेजे गये है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए मरीजों का उपचार किया जाएगा। इस मौके पर नेहा सक्सेना, अंजु गुप्ता, शबाना बेगम आदि मौजूद रहे।