कठपुतली के माध्यम से कुष्ठ रोग के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

कठपुतली के माध्यम से कुष्ठ रोग के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा

कठपुतली के माध्यम से कुष्ठ रोग के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

 
 मेरठ, 6 फरवरी 2023।उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्वा अहिरान में सोमवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं व समस्त अध्यापक, अध्यापिका उपस्थित रहे।
 
  जागरूकता कार्यक्रम में कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से समाज में फैली कुष्ठ रोग के प्रति भ्रांतियों को दूर किया गया।बताया गया कि कुष्ठ रोग जन्मजात नहीं है और यह छुआछूत से नहीं फैलता है। कुष्ठ रोग एक जीवाणु से उत्पन्न होने वाला रोग है जिसका इलाज संभव है।यह मल्टी ड्रग थेरेपी(एम.डी.टी)से ठीक हो जाता है। स्कूल के सभी छात्र.छात्राओं को कुष्ठ रोग की पहचान व लक्षण के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी।
कुष्ठ रोग विभाग के एनएमए धर्मेन्द्र सिंह ने बताया –स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ रोग के उपचार प्रावधान है। दवा सभी सरकारी प्राथमिक ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया- एक फरवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया सरकार की ओर से कुष्ठ रोग के लाभार्थी की पेंशन को 2500 रुपये से बढ़ाकर दिसंबर 2021 से 3000 हजार रुपये कर दी गयी है। रिफास्टिक सर्जरी के माध्यम से कुष्ठ रोगी की विकलांगता को दूर किया जाता है। सर्जरी के बाद लाभार्थी को 12 हजार रुपये तीन किस्तों में दिये जाते हैं। यह राशि लाभार्थी के सीधे खाते में भेजी जाती है।  कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सजग किया गया कि उनके आसपास के क्षेत्र में कोई भी इस प्रकार का मरीज मिलता है तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने की सलाह दें।  इस दौरान प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करने और कुष्ठ रोग को देश से समाप्त करने की शपथ दिलाई।