मंडलायुक्त व आईजी ने किया नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

मंडलायुक्त व आईजी ने किया नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

मंडलायुक्त व आईजी ने किया नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जा आवश्यक मूलभूत सुविधाएं-आयुक्त

 सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं में न रहे कोई कमी, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट करें सत्यापन
मेरठ । मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा मेरठ नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्वा अहिरान, बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार, इस्माइल गर्ल्स इंटर कालेज तथा नंदलाल सेखडी सरस्वती विद्या मंदिर रामनगर के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। आयुक्त  ने मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के प्रवेश करने, पानी, दिव्यांगजनों हेतु रैम्प, बिजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई आदि का सत्यापन करते हुए निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि समस्त मतदान केन्द्रो पर बूथ के अंदर प्रकाश पर्याप्त रहे जिससे अंदर निर्वाचन कार्य में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो। दिव्यांगजनों हेतु मतदान केन्द्र पर बनाई गई रैम्प को चेक करा लिया जाये तथा मानक के अनुरूप कार्यवाही की जाये।
गर्मी बढ़ने के दृष्टिगत समस्त मतदान केन्द्रों पर बैठने हेतु शेड, पीने का पानी उपलब्ध रहे। उन्होने कहा कि बूथ पर निर्वाचन से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के मोबाइल नंबर चस्पा किये जाये जिससे कि मतदान वाले दिन किसी समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध नंबरों पर संपर्क स्थापित किया जा सके साथ ही अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों का एक बार और निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को ठीक किया जाये। निर्देशित किया गया कि बूथ वार राजनैतिक पार्टियों द्वारा बनाये जाने वाले एजेंटों की सूची प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
आईजी ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में जिन मतदान केन्द्रो में फोर्स ठहरी हुई है वहां मानक अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे संबंधित अधिकारी निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।