बैरक में छोटे बच्चों का टीकाकरण कराया जाना करें सुनिश्चित- जिला जज

बैरक में छोटे बच्चों का टीकाकरण कराया जाना करें सुनिश्चित- जिला जज

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा

बैरक में छोटे बच्चों का टीकाकरण कराया जाना करें सुनिश्चित- जिला जज
डीएम  ने बच्चों के खेल हेतु फुटबॉल एवं वॉलीबॉल उपलब्ध कराये जाने हेतु दिये निर्देश  
 
डीजे,डीएम व एसएसपी ने  किया जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय व सुरजकुंड बाल गृह का निरीक्षण

मेरठ बुधवार को जिला जज रजत सिंह जैन, डीएम दीपक मीणा,एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पष्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन), वैश्य अनाथालय व सूरजकुंड बाल गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हेल्थ रजिस्टर, इग्नू द्वारा संचालित शिक्षण केन्द्र, शिशु एवं महिला पाठशाला आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

 जिला जज द्वारा निर्देशित किया गया कि महिलाओं को शिक्षित करने हेतु महिला बैरक में चलायी जा रही पाठशाला में टीवी पर प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रम को दिखाया जाये। बैरक में छोटे बच्चो का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाते हुए टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। नारी निकेतन में संवासिनियों हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करते हुये अतिरिक्त सिलाई मशीन की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये।  

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो से परिजनों की मुलाकात, बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट क्लॉस आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किशोरों के लिए खेल हेतु फुटबॉल एवं वॉलीबॉल उपलब्ध करायी जाये। नगर निगम द्वारा परिसर में फॉगिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

सूरजकुंड बाल गृह पर भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हेल्थ रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वैश्य अनाथालय का भी निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार राकेश कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।