सुभारती विवि एवं शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय के बीच हुआ समझौता अनुबंध

सुभारती विवि एवं शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय के बीच हुआ समझौता अनुबंध

दी न्यूज एशिया समचार सेवा 

सुभारती विवि एवं शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय के बीच हुआ समझौता अनुबंध

मेरठ। सोमवार को सुभारती विवि  तथा शहीद मंगल पांडे  महाविद्यालय के बीच एक समझौता अनुबंध हस्ताक्षर (एम.ओ.यू.) जारी  किया गया है। शहीद मंगल पांडे महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अन्जु तथा सुभारती विवि के बीच यह समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए यह उद्देश्य सामने रखा कि सुभारती विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं कानूनी शिक्षा विभाग उनकी छात्राओं को विभिन्न तकनीकी एवं कानूनी रूप से कुशल बनाएंगे। वहीं शहीद मंगल पांडे स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के शिक्षक व्यक्तित्व एवं भाषा के माध्यम से विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों के छात्र-छात्राओं के चतुर्मुखी विकास हेतु अपना सहयोग देगें।

     छात्राओं व महिलाओं को तकनीकी व कानूनी रूप से दक्ष बनाने के लिए सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान तथा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है एवं व्यक्तित्व एवं भाषा से संबंधित दायित्व शहीद मंगल पांडे स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी शिक्षा विभाग को दिया गया है। शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों के मध्य इस प्रकार का अनुबंध राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में भी आवश्यक है।     सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं कुलपति डॉ. जी.के. थपलियाल ने इस समझौते के लिए अपनी बधाई दी। कुलपति डॉ. जी.के. थपलियाल ने कहा कि सुभारती विवि इस प्रकार अनुबंध के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी रूप से क्रिन्यविनत करने हेतु आवश्यक कदम उठा रहा है।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के मध्य  एम.ओ.यू. होना वर्तमान शिक्षा के प्रारूप की आवश्यकता बन गया है ।  आज तकनीकी के इस युग में महिलाओं को कम्प्यूटर आदि के माध्यम से लगातार साइबर अपराध द्वारा निशाना बनाया जा रहा हैं। सूचना क्रांति के समय में महिलाओं की निजता से लगातार खिलवाड़ हो रहा हैं। सामान्यत पढ़ा-लिखा समाज भी इन घटनाओं से लगातार प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहीद मंगल पांडे महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के बीच यह समझौता ज्ञापन पर हुआ है।  समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर के समय सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष डॉ वैभव गोयल भारतीय व कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग के डॉ. शशिराज तेवतिया, शहीद मंगल पांडे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अग्रेंजी शिक्षा विभाग से डॉ. उषा साहनी एवं डॉ. आशीष पाठक उपस्थित रहें।