यूपी व उडीसा की टीम ने मैदान में बहाया पसीना

 यूपी व उडीसा की टीम ने मैदान में बहाया पसीना

रणजी ट्रॉफी अंडर -19

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा |
 यूपी व उडीसा की टीम ने मैदान में बहाया पसीना
17 से भामाशाह पार्क में दोनों टीमों के बीच होगा मुकाबला
मेरठ।  मंगलवार 17 जनवरी से भामाशाह पार्क में यूपी व ओडिशा के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए मैदान में तैयारी पूर्ण कर ली गई। रविवार को खिली धूप में यूपी व उडीसा की टीमों ने मैदान में जमकर अभ्यास किया। पिच पर यूपी के पेसर   को फायदा मिलने की संभावना है।
 रविवार को आसमान से खिली धूप से दोनो टीमों के खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे । दोनो टीमो के खिलाडी मैदान में प्रैक्टिस करने के लिए उतरे। यूपी व उडीसा टीमों ने मैदान में दो घंटे तक जमकर पसीना बहाया । इस दौरान बल्लेबाजों , गेंदबाजों ने मैदान में जमकर प्रैक्टिस कर अपने हाथ को आजमाया। यूपी की ओर से कर्ण शर्मा, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, शिवा सिंह, शिवम मावी ने होम पिच पर जमकर पसीना बहाया। वहीं उड़ीसा की ओर सुभ्रांशु सेनापति,अनुराग सारंगी, स्वास्तिक समल, तरानी सा, अभिषेक राउत, बिपलब समंत्रय, देबाबाता प्रधान, गोविंदा पोल्डर, कार्तिक बिस्वास, राकेश पटनायक, सौरभ कन्नौजिया आदि ने जमकर अभ्यास किया। प्रैक्टिस करने के बाद दोनों टीमें बाउंड्री रोड स्थित होटल में पहुंच गयी।
होम ग्राउंड का यूपी के खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा
 आगामी १७ जनवरी से भामाशाह क्रिकेट मैदान पर आयोजित होने वाली रणजी के अंडर -१९ के यूपी व उड़ीसा के बीच होने वाले मैच में यूपी के खिलाड़ियों को होम ग्राउंड होने का फायदा मिलेगा। यूपी की टीम में आधा दर्जन खिलाड़ी मेरठ है। जो होम ग्राउंड पिच होने का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।  
उत्तर प्रदेश की टीम
कर्ण शर्मा कप्तानअक्षदीप नाथ, बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, रिंकु सिंह, समीर चौधरी, आनजनेया सूर्यवंशी, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, सौरभ कुमार, आरध्या यादव विकेटकीपर आर्यन जुयाल, धु्रव जुयाल, आकिब खान, अंकित राजपूत, जसमेर धनकड़, ।
ओडिशा की टीम
सुभ्रांशु सेनापति कप्तान अनुराग सांरगी, स्वास्तिक समल, तरानी साह, अभिषेक राउत, बिपलब समत्रेय, देबाबाता प्रधान, गोविंदा पोड्डर, कार्तिक बिस्वास, राकेश पटनायक, सौरभ कन्नौजिया, अंशुमन, राजेश धुपर, सुजीत लेंका, बसंत मोहंती, जयंता बेहरा, प्रयाश सिंह, शांतनु मिश्रा, शुभम नायक, सुनील राउत, सूर्यकांत प्रधान ।