विमान हादसे में मारे गए मृतकों को सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

विमान हादसे में मारे गए मृतकों को सामाजिक संगठनों ने  दी श्रद्धांजलि

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा |

विमान हादसे में मारे गए मृतकों को सामाजिक संगठनों ने

दी श्रद्धांजलि

 मेरठ। नेपाल के काठमांडू में रविवार को विमान के दुर्घटनाग्रस्त  होने पर मारे गये 67मृतकों की आत्मा की शांति के लिये शहर में विभिन्न सामाजिक ,राजनीतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने श्रद्धांजलि दी।

 कांग्रेस नेता परविन्द्र इशू एडवोकेट प्रतीक सेठी आदि ने थापर नगर में कैंडल जलाकर विमान हादसे  के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मृतकों की आत्माओं की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान बिटटूसैफी, कुंवर सिंह., रिंकू , हिमांशु वर्माए,विकास सिंह रहे। वही विवि के छात्र नेता विनीत चपराना, ने  विभाग हादसे मे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत की शांति की कामना की। 

इस मौके पर फिरोज ठाकुर, सोपिंन गुर्जर, पाटू तोमर, गौरव पाल, दीपक चपराना, माइकलए,सौरभ राजपूत, चेतन पाल आदि मौजूद रहे। वहीं सूरज कुंड पर उड़ान सोशल वेलफेयर  फाउंडेश्न की अध्यक्षा पूजा चौधरी ने सूरजकुंड पर कैंडल मार्च निकाल कर हादसे में मारे गए मृतकों की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा । इस मौके पर अधिवक्ता पूजा चौधरी,पार्षद अंशुल गुप्ता,पारस, पीयूष, शिवा वैद्य, योगेश शर्मा, अंजलि चौधरी, सुमित बालियान, अक्षय चौधरी, नेहा, राम  रस्तोगी, अमित चौधरी, सनवर, मोहसिन, प्रियंका आदि मौजूद रहे।