इंटर स्कूल महिला फुटबॉल अंडर -19  8 सितम्बर को

 इंटर स्कूल महिला फुटबॉल अंडर -19  8 सितम्बर को

 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

इंटर स्कूल महिला फुटबॉल अंडर -19  8 सितम्बर को

 नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे मैच , एक ही दिन में विजेता का फैसला
 मेरठ। आगामी 8  सितम्बर को वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल महिला अंडर -19 नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा। विजेता का फैसला एक दिन में होगा।
 दीवान पब्लिक स्कूल में नॉक आऊट टूर्नामेंट की जानकारी देते सोशल ग्लोबल कनेक्ट की अध्यक्ष श्रचा सिंह ने बताया कि एक दिन के नॉक आऊट टूर्नामेंट में 6 टीमें शिरकत कर रही है। जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल  द आर्यन पब्लिक स्कूल, टेप्स दीवान पब्लिक स्कूल, अशोका एकेडमी शामिल है। उन्होंने बताया टूर्नामेंट के लिये दो पूल बनाए गये है।  जिसमें तीन -तीन टीमों को रखा गया है। पूल एक का पहला मुकाबला अशोका एकेडमी बनाम टेप्स  के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम जीतेगी वह दीवान से भिडेगी। पूल बी में दूसरा मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल बनाम आर्यन के साथ खेला जाएगा जो भी टीम जीतेगी वह डीएवी मंसूरपुर से खिलेगी। यानी एक टीम को वॉक ऑवर दिया जाएगा। दोपहर12 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उन्होंने बताया एक टीम में 9  खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक मैच आधा घंटे का खेला जाएगा। 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे। जिसमें पांच मिनट का ब्रेक दिया जाएगा। उन्होंने बताया टूर्नामेंट का मकसद इसके माध्यम से बच्चियों व अभिभावकों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ शशांक चौधरी व  दो बार जूडो की कॉमनवेल्थ विजेता बबीता नेगी होगी।