रेल हादसे पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया

रेल हादसे पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

रेल हादसे पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया

नई दिल्ली (एजेंसी)।
बालासोर ट्रेन हादसा अब तक भारत में हुए रेल दुर्घटनाओं में से चौथा सबसे घातक हादसा है। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद अन्य देशों के राजनेताओं ने भी इस पर शोक जताया है।
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ है।'
व्लादिमीर पुतिन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस ट्रेन हादसे के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को अपनी संवेदनाएं भेजी है।
शहबाज शरीफ: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा- 'भारत में ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई, इसके लिए दुखी हूं।
तुर्किये: ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के लिए तुर्किए ने भी शोक जताया और घायलों के जल्द होने की कामना की है।
जस्टिन ट्रूडो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रेन हादसे पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा- 'भारत के ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की तस्वीरों ने मेरे दिल को तोड़ कर रख दिया है। मरने वाले लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में पूरा कनाडा भारत के साथ खड़ा है।'
फूमियो किशिदा: जापान के पीएम फूमियो किशिदा ने भी ट्वीट कर अपना शोक जताया है। उन्होंने कहा- 'ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं साथ है। पूरे जापान की तरफ से मैं इस हादसे के लिए शोक व्यक्त करना चाहूंगा। मैं घायलों के जल्द होने की प्रार्थना करूंगा।'
जेम्स क्लेवर्ली: यूनाइटेड किंगडम विदेश सचिव जेम्स क्लेवर्ली ने हादसे के बाद ट्वीट कर कहा- 'मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है।'