सुभारती विश्वविद्यालय में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

सुभारती विश्वविद्यालय में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

सुभारती विश्वविद्यालय में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

पुरुष वर्ग में  सुभारती विवि तो महिला वर्ग में  महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा बने विजेता

मेरठ स्वामी विवेकानंद सुभारती विविमें भारतीय विवि संघ के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विजेताओं के सम्मान के साथ समापन हो गया। पुरुष वर्ग में  सुभारती विवि तो महिला वर्ग में  महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा  विजेता बने। मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों के  साथ प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के. थपलियाल, विशिष्ट अतिथि एआईयू के ऑब्जर्वर डॉ. राजीव चौधरी, वूशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुहैल अहमद, उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष विनायक अग्रवाल, जाट महासभा मेरठ के अध्यक्ष रविंद्र मलिक, प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा एवं किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल ने कहा कि सुभारती विवि के लिये बड़ी उपलब्धि की बात है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्त्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विवि ने अपनी गुणवत्ता के साथ इस चैंपियनशिप को सफल बनाया है। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग सहित आयोजक समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।  
इस अवसर पर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंच पर ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के  विजेताओं में स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि मेरठ, मैसूर विवि मैसूर, उत्कल विश्वविद्यालय, वेल्स आइएसटैश, चेन्नई, एटलस स्किल टेक यूनिवर्सिटी मुम्बई, अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर, दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि, गया, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ, पंजाबी यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी व महिला वर्ग में महाराजा सयाजीराव विवि वडोदरा, स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि मेरठ,मोहनलाल सुखाडिया विवि उदयपुर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या, अविनाशिलिंगम इंस्टीट्यूट, जेजेटी यूनिवर्सिटी , डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, बनारस हिन्दू विवि वाराणसी, कालीकट यूनिवर्सिटी, कालीकट, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी उदयपुर, जीएनए यूनिवर्सिटी पंजाब, संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी जालंधर आदि प्रमुख रहे।इस दौरान डॉ. हिरोहितो, डॉ. आर के घई, डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ सुधीर त्यागी, डॉ मनोज त्रिपाठी, अमित कुमार वर्मा, इंजी. आकाश भटनागर,  मधुर शर्मा, प्रवीण सहरावत, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ तुषार आदि उपस्थित रहे।