SEIL Delegation ने किया मेरठ के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

 SEIL Delegation ने किया मेरठ के सांस्कृतिक एवं  ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा

SEIL Delegation ने किया मेरठ के सांस्कृतिक एवं

ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

मेरठ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन - SEIL (सील)’ के अंतर्गत 'राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2023' में पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले प्रतिनिधि दल ने  जनपद के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया ।

तृतीय दिवस पर SEIL प्रतिनिधियों ने सिद्ध पीठ क्षेत्र ‘बाबा औंघड़नाथ मंदिर’ में स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन किए एवं 1857 की क्रांति के ‘शहीद स्मारक’ का अनुभव कर के महाभारत कालीन ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर के लिए रवाना हुए । मवाना नगर स्थित ए. एस. पी. जी. डिग्री कॉलेज पर अभाविप कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया । गणेशपुर एवं हस्तिनापुर इकाइयों के अभाविप कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । महाभारत की भूमि हस्तिनापुर में SEIL प्रतिनिधियों ने प्राचीन पांडेश्वर मंदिर, कर्ण मंदिर, सिद्ध पीठ शांति देवी मंदिर में दर्शन किए एवं जम्मू दीप, कैलाश पर्वत का भ्रमण किया और मेरठ की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को जाना ।


हस्तिनापुर एतिहासिक स्थली से लौटने के पश्चात SEIL प्रतिनिधि दल ने हिंदुस्तान अखबार के मुद्रणालय का भ्रमण किया एवं समाचार संपादक श्री नीरज श्रीवास्तव से भेंट की, जहां छात्र-छात्राओं ने अखबार छापने की प्रक्रिया, सम्पादन एवं अन्य संबंधित अनुभव ग्रहण करें । इसके उपरांत प्रान्त कार्यालय: छात्रशक्ति भवन पर मेरठ के लोकप्रिय सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने SEIL प्रतिनिधीय दल से साक्षात्कार किया, अनुभव एवं कुशल क्षेम जाना । 

सभी प्रतिनिधि यहाँ के स्थानीय परिवारों में रह कर सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति की एकता का अनुभव कर रहे है, एवं भोजन, पहनावा, भाषा अथवा बोली की विविधता की भी अनुभूति कर रहे है । अंतिम दिवस दिनांक 6 फरवरी को आइ. आइ.एम. टी. विश्वविद्यालय, गंगानगर में नागरिक अभिनंदन समारोह के साथ सम्पन्न होगा, जिसमे कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार मा. श्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे ।

मुख्य रूप से मेरठ के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, प्रान्त संगठन मंत्री श्री महेश राठौर जी, प्रान्त सह संगठन मंत्री श्री तरुण सिंह जी, SEIL संयोजक श्री हंस चौधरी जी, हर्ष गोयल, श्री अमल खटीक, डॉ जूही अग्रवाल, डॉ अंशु शर्मा, प्रज्ज्वल चौहान, सचिन उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।