उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मेरठ ने श्री महेंद्र प्रताप सिंह (अपर आयुक्त ग्रेड-1 , राज्य कर मेरठ जोन) से जी एस टी विभाग की ओर से भयंकर ताबड़तोड़ छापे मारे जाने पर रोष कर ज्ञापन दिया

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मेरठ ने श्री महेंद्र प्रताप सिंह (अपर आयुक्त ग्रेड-1 , राज्य कर मेरठ जोन) से जी एस टी विभाग की ओर से भयंकर ताबड़तोड़ छापे मारे जाने पर रोष कर ज्ञापन दिया

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

आज दिनांक 10-12-22 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मेरठ का एक प्रतिनिधि मंडल श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी (अपर आयुक्त ग्रेड-1 , राज्य कर मेरठ जोन) से उनके कार्यालय पर मिला व उनको जी एस टी विभाग की ओर से भयंकर ताबड़तोड़ छापे मारे जाने से व्यापारियों का शोषण हो रहा है इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर व जिला महामंत्री अकरम गाज़ी में बताया की जी एस टी विभाग द्वारा जो व्यापारियों का शोषण हो रहा है व्यापारी अपनी दुकानों में ताले डालने के लिए मजबूर हो गए है । कहा की जो व्यापारी जी एस टी नियम के अंतर्गत है, उसकी जांच कर सकते है , परंतु किसी छोटे व्यापारी की खाने पीने की दुकान में घुसकर उसकी प्लेट गिनती करते है , नौकर के बारे में पूछते है इसी प्रकार से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है । उनसे ज्ञापन में निवेदन किया गया की जी एस टी विभाग के जो अधिकारी जिस बाजार में जाए वहां के व्यापार मंडल को विश्वास में लेकर जाएं , केवल उसी व्यापारी के पास जाए जो आपकी लिस्ट में हो , अन्य व्यापारियों को परेशान न किया जाए । कहा की जी0एस 0टी विभाग द्वारा कैंप लगाकर व्यापारियों को बताएं क्या और कैसे करना है जिससे व्यापारी परेशानी से बच सके और विभाग द्वारा उत्पीड़न न हो । अकरम गाज़ी ने कहा की सर्वे का कोई विरोध नहीं है परंतु व्यापारी का शोषण न किया जाए । मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर , जिला महामंत्री अकरम गाज़ी , अतुल गुप्ता , सुरेश कुमार , राजीव गुप्ता , शाहिद मलिक, मनोज जी आदि मौजूद रहे ।