ज्ञापन द्वार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री/वित्तमंत्री से अनाजो पर GST लगाने का विरोध किया

ज्ञापन द्वार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने  प्रधानमंत्री/वित्तमंत्री से अनाजो पर GST लगाने का विरोध किया

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा। 

मेरठ ।

आज दिनांक 14-7-22 दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदत्त पाराशर, व जिला महामंत्री अकरम गाजी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर माननीय प्रधानमंत्री / वित्त मंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया । प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया गया कि अनब्रांडे ,अनाज ,अरहर, दाल ,गेहूं ,चना ,मुरमुरे, आटा, मसाले ,धान ,तिलहन, दूध ,दही, छाछ ,जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी नहीं लगने देंगे, प्रदेश का व्यापारी इसका घोर विरोध करता है ।


ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, जिला महामंत्री अकरम गाजी, विनोद त्यागी, कुलदीप शर्मा, राजकुमार मदान, अरविंद गुप्ता, अनुज सिंघल जैन, तरुण शर्मा कृष्ण पाल शर्मा अतीक अल्वी सुधांशु पाराशर, फैसल गाजी, रेखा वाधवा, सुधा त्यागी, राकेश लोहिया ,दीपक अग्रवाल, अतुल गुप्ता, राजीव गुप्ता ,सुरेश कुमार, जफर आलम, मो सलीम, नौशाद अहमद, तुफैल जी ,मो शादाब ,दिनेश शर्मा ,राजेश शर्मा ,हरपाल चौहान, गौरव गुप्ता प्रदीप राणा आदि मौजूद रहे ।