किसानों, बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराएंगा जिला सहकारी बैंक:-मनिन्द्रर पाल सिंह

जिला सहकारी बैठक की प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा |
किसानों, बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराएंगा जिला
सहकारी बैंक:-मनिन्द्रर पाल सिंह
मेरठ। जिला सहकारी बैंक मेरठ, बागपत की प्रबंध समिति की बैठक गुरुवार को कचहरी स्थित मुख्यालय पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। संचालन सुमन वीर सिंह ने किया। बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से फैसले लिए गये।
बैठक में चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि पराली व गन्ना पत्ती को लेकर प्रशासन व पुलिस में भ्रम की स्थिति है। पराली जलाने पर रोक लगी है। न की गन्ना पत्ती पर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व किसानों पर लगाए गए मुकदमे भी शासन आदेश जारी कर समाप्त कराए थे। सहकारिता मेरठ के समस्त सदन ने बैंक अध्यक्ष की अध्यक्षता मे गन्ना जलाने पर होने वाली कार्यवाही के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर डीएम व मुख्यमंत्री को प्रेषित की।
चेयरमैन ने कहा कि पराली धान चावल की फसल से उत्पन्न होती है। जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई नहीं जलाता है। पशुओं के चारे की समस्या के कारण अब चारे में काम आती है।इसी को जलाने से प्रदूषण होता है। मगर गन्ने की पत्ती से कोई प्रदूषण नहीं होता है न ही उस पर रोक है। ब्लॉक स्तर के अधिकारी और पुलिस प्रशासन पत्ती जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही में लगा है। जो कि पूर्ण: गलत है। सम्पूर्ण सदन के प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव कर इसका विरोध किया ।
सदन ने किसानों , नौजवानों व बेरोजगारों के हितार्थ अब वैयक्तिक आवास ऋण सीमा 25लाख थी जिसे अब अधिकतम 75 लाख कर दिया गया है। व्यवसायियों व फर्मों के व्यवसाय हेतु ऋण की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख कर दी गयी है। प. दीनदयाल उपाध्याय सहकारी स्वरोजगार योजना में ऋण की अधिकतम सीमा दो लाख रुपये बढाकर 10 लाख रुपये कर दी गयी है। बैंक के संसाधनों के लाभप्रद विनियोजन हेतु व्यवसाय विविधीकरण की ऋण योजनाओं में प्राप्त होने वाले ऋण आवेदन पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतू कमेटी का गठन कर उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दिया गया है।
चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सभी योजनाओं का लाभ किसानों नौजवानों , व बेरोजगार उठाए। जिला सहकारी बैंक डेयरी ऋण, पशुपालन ,मोटर कार, वैयक्तिक आवास, व्यावसायिक व स्वरोजगार योजना में ऋण उपलब्ध करायेगा। बैंक वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 74 वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक कर दोनो जिलों के बैंक प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि बुलाकर आय-व्यय बजट प्रस्तुत करेंगा। बैठक मे प्रदीप त्यागी, अनिल मलिक, राजेन्द्र सैनी ,रविन्द्र सिंह, नरेश तोमर, परविन्दर मुखिया आदि मौजूद रहे।